Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मिला 2016 का सबसे बड़ा तोहफा !

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2016 10:43 PM (IST)

    ट्विटर इंडिया ने इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट को सबसे इंफ्लूएंशनल ट्वीट का खिताब दिया है जो उन्होंने नोटबंदी के की घोषणा के साथ क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। सोशल नेटवर्किंग साइट ' ट्विटर इंडिया ' ने विराट कोहली के इस ट्वीट को 2016 के ' गोल्डन ट्वीट ' से सम्मानित किया है, जिसमे विराट ने अनुष्का को लेकर हो रहे भद्दे और आपत्तिजनक कमेंट्स का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर ने 2016 में ट्वीट्स पर किये गए सबसे ज़्यादा रीट्वीट्स और लाइक्स की संख्या के आधार पर एक सूची जारी की है जिसमे विराट कोहली के उस ट्वीट को गोल्डन ट्वीट माना गया है। हाल ही शादी और पार्टियों में साथ साथ नज़र आई ये खूबसूरत क्रिकेटर-फिल्म स्टार जोड़ी के लिए ये इस साल का सबसे बड़ा तोहफा हो सकता है। बता दें कि विराट कोहली ने ये ट्वीट 28 मार्च 2016 को एक बजकर 59 मिनिट पर 'शेम ' तस्वीर के साथ किया था। दरअसल उन दिनों अनुष्का शर्मा को ट्विटर पर ये कह कर ट्रोल किया जा रहा था कि जब भी वो मैदान पर होती हैं विराट कोहली का क्रिकेट परफार्मेंस खराब हो जाता है। इस बात को लेकर ना सिर्फ लोग अनुष्का का मज़ाक उड़ा रहे थे बल्कि आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे थे। गुस्साए विराट ने तब शर्म शब्द की तस्वीर के साथ लिखा था कि "एेसे लोगों पर शर्म आती है जो लोग एेसा कह रहे हैं। थोड़ा शर्म करो। अनुष्का ने मुझे हमेशा पॉजीटिविटी दी है।"

    Raees video: पॉवरफुल के डायलॉग्स साथ शाहरुख़ खान ने कहा- "आ रहा हूं मैं"

    ट्विटर इंडिया ने इसी ट्विट को गोल्डन ट्वीट अॉफ 2016 डिक्लेअर किया है। ट्विटर इंडिया ने इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट को सबसे इंफ्लूएंशनल ट्वीट का खिताब दिया है जो उन्होंने नोटबंदी के की घोषणा के साथ किया था। पी एम के इस ट्वीट पर सिर्फ 24 घंटे में रिकॉर्ड छह लाख 50 हजार ट्वीट हुए थे।