Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raees video: पॉवरफुल डायलॉग्स के साथ शाहरुख़ खान ने कहा- "आ रहा हूं मैं"

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 02:50 PM (IST)

    ये कहानी गुजरात के एक शराब माफिया की ज़िन्दगी से जुड़ी है और माफिया का रोल किंग खान निभा रहे हैं। रईस में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।

    मुंबई। बड़े परदे पर दमदार डायलॉग डिलेवरी के लिए मशहूर अस्सी की दशक की याद दिलाने के साथ शाहरुख़ खान ने आज अपनी फिल्म रईस का ट्रेलर जारी कर दिया है। ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।

    राहुल ढोलकिया डायरेक्टेड फिल्म ' रईस ' का ट्रेलर आज देश के नौ शहरों में एक साथ रिलीज़ किया गया। किंग खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने फैन्स और मीडिया से मुखातिब हुए। इस ट्रेलर के आने के साथ किंग खान ने अपनी किंग ऑफ़ रोमांस वाली इमेज को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर डॉन वाला रूप दिखाया है। ट्रेलर फुल मसाला एंटरटेनर है और इसमें दमदार डायलॉग्स के भरपूर पंच हैं। और हां साथ में लैला-लैला कहती हुई सनी लियोनी का कातिलाना तड़का भी। रईस के ट्रेलर को किंग खान के जन्मदिन पर रिलीज़ होना था लेकिन शाहरुख़ ने उसे आगे बढ़वा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: शाह रूख़ के साथ माहिरा ऐसे कर रही हैं 'रईस' का प्रमोशन, देखें तस्वीर

    आज रिलीज़ हुए ट्रेलर को मुंबई सहित दिल्ली, इंदौर , अहमदाबाद , कोलकाता , बेंगलुरू , हैदराबाद , जयपुर और पंजाब के मोंगा में रिलीज़ किया गया। रईस 3500 स्क्रीन में अब 26 नही 25 जनवरी को ही रिलीज़ होगी यानि ठीक उसी दिन जिस दिन रितिक रोशन की काबिल को रिलीज़ किया जा रहा है। राकेश रोशन ने पहले पहले एक दिन डेट पीछे की थी और अब शाहरुख़ खान ने भी, जिनकी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट भी रईस की एक प्रोड्यूसर है।

    जानें, विराट से पहले ये 6 सेलिब्रिटी भी दे चुके हैं अनुष्का के दिल में दस्तक

    दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

    ये कहानी गुजरात के एक शराब माफिया की ज़िन्दगी से जुड़ी है और माफिया का रोल किंग खान निभा रहे हैं। रईस में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं।