Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो जेल जाने से बच जाएंगी ये अभिनेत्रियां?

    काले हिरण के शिकार मामले के चश्मदीद गवाह पूनमचंद ने मामले की अभियुक्त फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और तब्बू को पहचानने से इन्कार कर दिया है। हालांकि पहले पूनम ने कहा था कि वे मामले के आरोपियों को पहचान जाएंगे, लेकिन जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तब पूनम ने उन्हें पहचान नहीं पाए।

    By Edited By: Updated: Wed, 04 Dec 2013 12:57 PM (IST)

    मुंबई (असिरा तरन्नुम)। काले हिरण के शिकार मामले के चश्मदीद गवाह पूनमचंद ने मामले की अभियुक्त फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और तब्बू को पहचानने से इन्कार कर दिया है। हालांकि पहले पूनम ने कहा था कि वे मामले के आरोपियों को पहचान जाएंगे, लेकिन जब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, तब पूनम ने उन्हें पहचान नहीं पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : कोर्ट नहीं पहुंचे सलमान, सैफ समेत बाकी चार पर आरोप तय

    सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को जब दोनों अभिनेत्रियों को जोधपुर अदालत में पेश किया तो पूनम ने दूसरी अभिनेत्री के बारे में कहा कि वे तो तब्बू की तरह दिखती हैं, लेकिन दावपे के साथ कहना मुश्किल है। बहुत करीब से देखने के बाद पूनम ने कहा कि उन्होंने जीप में बैठे किसी भी व्यक्ति का कद ध्यान से नहीं देखा था।

    गौरतलब है कि मामले में गवाहों द्वारा पहचाने जाने के लिए बचाव पक्ष ने फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और तब्बू को सोमवार को यहां एक अदालत में पेश किया। इन दोनों के अलावा अभिनेता सलमान खान, सैफ अली खान और नीलम भी इस मामले में आरोपी हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर