Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' पार्ट 2 का ट्विंकल ने किया एलान, दिखायी 'पहले सीन' की झलक

    टॉयलेट- एक प्रेम कथा में एक छोटे से कस्बे की कहानी दिखायी गयी थी, जहां घर में टॉयलेट बनवाने को धार्मिक रीति-रिवाज़ों से जोड़कर देखा जाता था।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 20 Aug 2017 02:05 PM (IST)
    'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' पार्ट 2 का ट्विंकल ने किया एलान, दिखायी 'पहले सीन' की झलक

    मुंबई। अक्षय कुमार की फ़िल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफ़िस पर बढ़िया चल रही है, जिससे उत्साहित होकर उनकी बेटर हाफ़ ट्विंकल खन्ना ने इसके सीक्वल का एलान कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने वो सीन भी शेयर किया है, जिससे सीक्वल फ़िल्म की ओपनिंग होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले की आप इसे सच समझें, आपको बता दें कि ये मिसेज फ़नीबोंस का एक व्यंग्य है, जो उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा किया है। ट्विंकल ने जो सेल्फ़ी तस्वीर शेयर की है, उसमें एक शख़्स खुले में शौच करता दिख रहा है। अपने ह्यूमर के लिए मशहूर ट्विंकल ने इस तस्वीर के साथ लिखा है- ''गुड मॉर्निंग और मुझे लगता है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा पार्ट 2 का पहला सीन मिल गया है।'' टॉयलेट- एक प्रेम कथा दरअसल खुले में शौच की सोच पर चोट करती है। फ़िल्म में अक्षय की पत्नी बनी भूमि पेडनेकर को घर में टॉयलेट के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है, मगर उपरोक्त तस्वीर फ़िल्म के मैसेज के एकदम उलट है। ऐसा लगता है कि ट्विंकल ने ये तस्वीर मॉर्निंग वॉक के दौरान बीच पर ली है।

    यह भी पढ़ें: बाहुबली2 और जॉली एलएलबी2 को छोड़कर सारे सीक्वल्स फ्लॉप, इन 10 का क्या होगा

    ग़ौर करने वाली बात ये है कि टॉयलेट- एक प्रेम कथा में एक छोटे से कस्बे की कहानी दिखायी गयी थी, जहां घर में टॉयलेट बनवाने को धार्मिक रीति-रिवाज़ों से जोड़कर देखा जाता था, मगर ये तस्वीर तो मुंबई जैसे महानगर की है। ट्विंकल ने अगले ट्वीट में ये भी बताया है कि जिस जगह ये शख़्स खुले में शौच कर रहा है, टॉयलेट वहां से महज़ 7-8 मिनट की दूरी पर है।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ सेंट्रल और क़ैदी बैंड से पहले इन फ़िल्मों में दिखायी गयी है जेल की ज़िंदगी

    शायद इसीलिए ट्विंकल भी इस तस्वीर को साझा करने से ख़ुद को नहीं रोक सकीं। बहरहाल, जहां तक बिज़नेस की बात है तो टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज़ के पहले हफ़्ते में ही 96 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।