Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेट पर एक्‍ट्रेस ने खुद को लवर संग कर लिया वैन में बंद, और फिर...!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 11:36 AM (IST)

    गोरेगांव स्थि‍त फिल्‍मसिटी में 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' की शूटिंग चल रही थी। शिवांगी की मां को शायद कुछ काम था, इसलिए वो कुछ देर के लिए सेट से कहीं चली गईं।

    नई दिल्ली। एक्टिंग करते-करते एक्टर्स कब एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं, पता ही नहीं चलता। इसके बाद तो वह हर पल एक-दूसरे के साथ तन्हा रहने के बारे में सोचते रहते हैं। मौका मिलते ही दुनिया की नजरों से दूर चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों की मानें तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के को-एक्टर्स शिवांगी और मोहसीन खान रिलेशनशिप में हैं। इस बात की भनक शायद शिवांगी के घरवालों को भी है। शायद यही वजह है कि सीरियल के सेट पर शिवांगी की मां भी मौजूद रहती हैं। आप कह सकते हैं कि शिवांगी की मां उनकी चौकीदार हैं। शिवांगी की मां को इस बात का अहसास था कि उनकी गैरमौजूदगी में कुछ लगत हो सकता है।

    नहीं चली सोनाक्षी की 'दबंगई', पहले ही दिन 'अकीरा' का हुआ ये हाल!

    हाल ही में गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग चल रही थी। शिवांगी की मां को शायद कुछ काम था, इसलिए वो कुछ देर के लिए सेट से कहीं चली गईं। एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, ऐसे में मौका पाते ही शिवांगी अपने लवर मोहसीन को लेकर वैन में पहुंच गईं और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद अंदर क्या हुआ होगा, ये बताने की जरूरत नहीं है।

    वैसे बता दें कि शिवांगी ने अभी तक मोहसीन से अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया है। लेकिन शिवांगी की फैमिली और सीरियल की यूनिट इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि इनके बीच क्या चल रहा है।

    करीना-सोनम की 'वीरे दी वेडिंग' पर संकट के बादल, एकता कपूर ने खींचे हाथ!