Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना-सोनम की 'वीरे दी वेडिंग' पर संकट के बादल, एकता कपूर ने खींचे हाथ!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 08:31 AM (IST)

    बालाजी प्रोडक्‍शन हाउस ने 'वीरे दी वेडिंग' को प्रोड्यूस करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अनिल कपूर ने इरोज इंटरनेशनल से फिल्‍म को को-प्रोड्यूस करने का आग्रह किया था।

    नई दिल्ली। सोनम कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' पर संकट के बादल छा गए हैं। फिल्ममेकर एकता कपूर ने इस फिल्म से हाथ खींच लिए हैं। एकता इसे रिया कपूर के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस कर रही थीं, लेकिन अब उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है। ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि 'वीरे दी वेडिंग' बनेगी या नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बालाजी मोशन पिक्चर्स की हालिया रिलीज फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। फिल्म पहले हफ्ते में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी नहीं कर पाई। ऐसे में प्रोडक्शन हाउस ने सोच-समझ कर फिल्मों में को प्रोड्यूस करने का फैसला किया है, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके। ऐसा लगता है कि एकता कपूर ने अपने इस निर्णय पर अमल करना शुरू भी कर दिया है।

    नहीं चली सोनाक्षी की 'दबंगई', पहले ही दिन 'अकीरा' का हुआ ये हाल!

    सूत्रों की मानें तो बालाजी प्रोडक्शन हाउस ने 'वीरे दी वेडिंग' को प्रोड्यूस करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अनिल कपूर ने इरोज इंटरनेशनल से फिल्म को को-प्रोड्यूस करने का आग्रह किया था। लेकिन सुनने में आ रहा है कि इरोज ने भी इस प्रोजेक्ट में हाथ डालने से इनकार कर दिया।

    करीना कपूर दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि करीना के ब्रेक पर जाने से पहले 'वीरे दी वेडिंग' का कुछ भाग शूट कर लिया जाए। रिया यंग प्रोड्यूसर हैं, 'वीरे दी वेडिंग' को लेकर उनमें गजब का उत्साह देखने को मिलता है। ऐसे में फिल्म को बनाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी।