Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टीवी एक्टर अबीर गोस्वामी का निधन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 01 Jun 2013 03:40 PM (IST)

    टीवी एक्टर और फिल्म कलाकार अबीर गोस्वामी का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। छोटे पर्दे के दर्शकों ने अबीर को 'कुसुम', 'बदलते रिश्तों की द ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। टीवी एक्टर और फिल्म कलाकार अबीर गोस्वामी का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। छोटे पर्दे के दर्शकों ने अबीर (35) को 'कुसुम', 'बदलते रिश्तों की दास्तान', 'प्यार का दर्द है', 'कुमकुम', 'छोटी मां', 'घर आजा परदेसी' और 'यहां मैं घर घर खेली' धारावाहिकों में देखा। अबीर के एक सहयोगी ने कहा कि वह भले-चंगे थे। शुक्रवार दोपहर अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। अबीर ने एक दिन पहले ही प्रख्यात निर्देशक रितुपर्णो घोष के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया था। बांग्ला फिल्म सक्खत में अबीर के साथ काम कर चुकीं सयंतनी घोष ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार की दोहपर अबीर से फोन पर बात की थी। उस वक्त वो बिलकुल सही थे। उन्होंने कहा कि हमने साथ मूवी देखने जाने की योजना बनाई थी और करीब तीन बजे उसकी मौत की खबर मिली। वह बिल्कुल तंदुरुस्त था और एक पल में न जाने क्या हो गया, मैं यह सुनकर बहुत विचलित हूं। सचमुच यह बहुत दुखद समाचार है। अबीर अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म अगली में भी काम कर रहे थे। अबीर की शादी एक साल पहले कोयल नाथ गोस्वामी से हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर