Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विवादों से पुराना नाता है मेरा : कमल हासन

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 25 Mar 2015 06:32 PM (IST)

    अभिनेता व फिल्म निर्माता कमल हासन ने कहा है कि विवादों से उनका चोली दामन का साथ है।

    चेन्नई। अभिनेता व फिल्म निर्माता कमल हासन ने कहा है कि विवादों से उनका चोली दामन का साथ है।

    अपनी आगामी फिल्म 'उत्तम विलेन' के प्रमोशन में जुटे कमल हासन का कहना है कि परेशानियां हमेशा उनके साथ रही हैं और शायद उम्रभर साथ रहेंगी। कमल को हाल ही में अपनी फिल्म 'पापनाशम' मामले में अदालत से राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हासन ने कहा कि हम जानते हैं कि यह केस किसने व कहां से दायर किया था। ऐसा पहले भी हुआ है। मैं हमेशा निशाने पर रहता हूं। कुछ वक्त पहले उनकी फिल्म 'मुंबई एक्सप्रेस' के शीर्षक को लेकर भी बवाल हुआ था। आरोप था कि यह शीर्षक तमिल में नहीं है। हासन वाकये को याद करते हुए कहते हैं कि आखिर मुंबई के लिए कौन सा तमिल शब्द है।

    इससे पहले मुझे अपनी फिल्म का नाम 'सांडियार' नहीं रखने दिया गया, जबकि अभी कुछ महीने पहले ही इस नाम से एक फिल्म रिलीज हुई है। कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' भी विवादों में रही थी। मुस्लिम समुदाय का आरोप था कि फिल्म में उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया है।

    पढ़ेंः कमल हासन ने भी स्वीकार किया मोदी का आमंत्रण