Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन ने भी स्वीकार किया मोदी का आमंत्रण

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Fri, 03 Oct 2014 09:47 PM (IST)

    अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मोदी ने उन्हें 'स्वच्छ भारत' अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आमंत्रण स्वीकार करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। मोदी ने उन्हें 'स्वच्छ भारत' अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है।

    यहां जारी किए गए एक वीडियो में अभिनेता ने विशिष्ट लोगों के साथ अपने चयन के लिए मोदी को धन्यवाद कहा। इस विशिष्ट समूह में चुने गए कमल हासन के साथ फिल्म जगत से सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, कांग्रेस नेता शशि थरूर और उद्योगपति अनिल अंबानी पहले ही प्रधानमंत्री के निमंत्रण को स्वीकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मै पिछले 20 वर्षो से अपने प्रशंसकों के साथ सफाई अभियान चला रहा हूं। अब मेरे प्रयासों को मान्यता मिली है।' उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जिन नौ प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया उनमें से हसन भी एक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : इंडिया इंक भी चलाएगा स्वच्छता कार्यक्रम

    पढ़ें : खुद करता हूं घर की सफाई : आमिर खान