Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trailer: मिलिए, जॉली एलएलबी 2 से... खेल ताश का हो या क़ानून का, सब में हैं माहिर!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 12:26 PM (IST)

    ट्रेलर के एंड में अक्षय का मोनोलॉग 'प्यार और जंग में अगर सब कुछ जायज़ है तो...' वाकई सुनने का क़ाबिल है।

    मुंबई। अक्षय कुमार की फ़िल्म 'जॉली एलएलबी 2' का ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज़ कर दिया गया। सुभाष कपूर डायरेक्टिड इस फ़िल्म में अक्षय वक़ील के रोल में हैं।

    लगभग ढाई मिनट के ट्रेलर में उनके किरदार को देखकर आपको किसी क़स्बे या छोटे शहर के वक़ील की याद जाएगी। काला कोट, सफ़ेद बो, माथे पर काला टीका, हाथों में मुक़दमों की फाइलें और स्कूटर। अक्षय फ़िल्म में ऐसे वक़ील बने हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़े केस का ख़्वाब देखता है, और काफी शातिर है। मगर, एक केस उसकी ज़िंदगी बदल देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया रितिक का 30 साल पुराना डांस वीडियो, इस एक्ट्रेस के संग लगाए ठुमके

    ट्रेलर के एंड में अक्षय का मोनोलॉग 'प्यार और जंग में अगर सब कुछ जायज़ है तो...' वाकई सुनने का क़ाबिल है। इस मोनोलोग से अक्षय के किरदार का ट्रांस्फॉर्मेंशन साफ़ समझ में आता है। फ़िल्म में अन्नू कपूर एक बड़े नामचीन वक़ील के रोल में हैं, जबकि सौरभ शुक्ला जज का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म में हुमा कुरैशी अक्षय के अपोज़िट हैं। प्रीक्वल की तरह इस सीक्वल में ह्यूमर अंडर करेंट है और सींस में वो ख़ुद-ब-ख़ुद ज़ाहिर होता है।

    वैसे अक्षय अपने इस किरदार को बीरबल से प्रेरित मानते हैं, जो अकबर के मंत्री थे और नवरत्नों में शामिल थे।अक्षय कुमार का बचपन से ही अकबर-बीरबल की इन कहानियों से सम्बन्ध रहा है।