Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फोर्स 2' के ट्रेलर में देखिए देशभक्त जॉन अब्राहम के दमदार पंचेज

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 01:31 PM (IST)

    फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड रोल में हैं, जबकि ताहिर राज भसीन विलेन के किरदार में हैं।

    मुंबई। जॉन अब्राहम की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'फोर्स 2' का ट्रेलर इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की पहली झलक ने बता दिया है कि जॉन अब्राहम भी इस फिल्म के जरिए देशभक्ति का चित-परिचित फॉर्मूला अपना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन मिनट के ट्रेलर की शुरुआत में एक वाक्य लिखा आता है- 'उन नायकों को समर्पित, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, मगर अभी भी नाम और पहचान पाने से वंचित रहे हैं।' फोर्स ऐसे ही अनसंग हीरोज को डेडिकेट फिल्म है, जिनका कोई नाम नहीं होता। जॉन स्पाई एजेंट के किरदार में हैं।

    बिग बॉस चाहते हैं- ये मेल एक्टर 'फीमेल' बनकर घर में रहे!

    अभिनय देव डायरेक्टिड फिल्म में जॉन जमकर एक्शन कर रहे हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड रोल में हैं, जबकि ताहिर राज भसीन विलेन के किरदार में हैं। ताहिर इससे पहले 'मर्दानी' में निगेटिव भूमिका में दिखाई दे चुके हैं। फिल्म को जॉन और विपुल शाह और वायाकॉम 18 ने प्रोड्यूस किया है।