Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस चाहते हैं- ये मेल एक्टर 'फीमेल' बनकर ही घर में रहे!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 12:30 PM (IST)

    'बिग बॉस 10' को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इस बार घर में सेलिब्रटीज के साथ आम आदमी को भी कंटेस्टेंट्स के तौर पर दिखाई देंगे।

    मुंबई। पम्मी आंटी उर्फ़ सुमीर पसरीचा जल्द ही कलर्स के शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' में नजर आयेंगे, लेकिन नई खबर के मुताबिक पम्मी आंटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें चैनल ने बिग बॉस में भी आने का न्यौता दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर है कि सुमीर को इस शो में पम्मी आंटी वाले किरदार के रूप में शामिल होने को कहा गया है, क्योंकि चैनल भी इस बात से वाकिफ है कि पम्मी आंटी को इंटरनेट की वजह से काफी लोकप्रियता मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो दर्शकों का इस शो में भी ध्यान आकर्षित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सुमीर से इस बारे में बातचीत की गयी है, लेकिन वो इस बात को लेकर अभी तक निर्णय नहीं ले पाये हैं, क्योंकि उन्हे इसी अवतार में तीन महीने शो में रहने को कहा जा रहा है, जो कि प्रैक्टिकली संभव नहीं है।

    माता-पिता से बिछड़े रितिक के लिए दुआ मांग रहे हैं रितिक रोशन

    दूसरी तरफ वो इस बात को लेकर भी उत्साहित हैं कि उन्हें इतने हिट शो में किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। सुमीर कलर्स के हिट शो 'ससुराल सिमर का' में भी नजर आ चुके हैं और दर्शकों ने उनका किरदार पसंद किया है। इससे लगता है कि चैनल से उनके अच्छे सम्बंध हैं और वो शो के लिए हां कह देंगे। हमने सुमीर से इस बारे में बात करनी चाही, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

    शाह रूख खान की लंच प्लेट में ये तीन दिल वाली चीज क्या है?

    'बिग बॉस 10' को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इस बार घर में सेलिब्रटीज के साथ आम आदमी को भी कंटेस्टेंट्स के तौर पर दिखाई देंगे।