Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉम क्रूज़ हुए घायल, मिशन इम्पॉसीबल 6 के लिए कर रहे थे स्टंट

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 14 Aug 2017 02:48 PM (IST)

    55 वर्षीय हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़ स्टारर फिल्म 'मिशन इम्पॉसीबल 6' 2018 में रिलीज़ होगी।

    टॉम क्रूज़ हुए घायल, मिशन इम्पॉसीबल 6 के लिए कर रहे थे स्टंट

    मुंबई। हॉलीवुड के मेगास्टार टॉम क्रूज़ एक स्टंट करते हुए घायल हो गए। वो फिल्म 'मिशन इम्पॉसीबल 6' की शूटिंग कर रहे थे। 

    पूरी दुनिया में मशहूर एक्टर टॉम क्रूज़ के फैंस के लिए अच्छी ख़बर नहीं है। हॉलीवुड स्टार टॉम को चोट आ गई है। आईएएनएस के मुताबिक टॉम अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन इम्पॉसीबल 6' की शूटिंग कर रहे थे। इसमें एक स्टंट था जो लंदन में फिल्माया जा रहा था। इस स्टंट में टॉम को रस्सी की मदद से एक बिल्डिंग तक पहुंचना था लेकिन वो बीच में ही रह गए और बिल्डिंग से टकरा गए। इसके बाद क्रू मैंबर्स की मदद से वो सुरक्षित उतर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: विदेश यात्रा से लौटते ही तैमूर को अपनी नानी से मिलाने ले गयीं करीना कपूर ख़ान, देखें तस्वीर

    आपको बता दें कि, 'मिशन इम्पॉसीबल' एक्शन और थ्रिलर फिल्म्स की सीरिज़ है जो इसी नाम के शो पर आधारित है। 55 वर्षीय हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़ स्टारर फिल्म 'मिशन इम्पॉसीबल 6' 2018 में रिलीज़ होगी।