Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैडम एक्स' के क्लाइमैक्स ने जीता इस निर्देशक का दिल

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2015 08:38 AM (IST)

    फिल्म मेकर तिग्मांशू धूलिया इन दिनों फिल्म 'मैडम एक्स' पर काम कर रहे हैं। ये फिल्म आशु पटेल की किताब 'मैडम एक्स' पर आधारित है जो कि अंडरवर्ल्ड की बात करती है। धूलिया का कहना है कि उन्होंने इस पर फिल्म बनाने का मन इसलिए बनाया क्योंकि इस कहानी का

    मुंबई। फिल्म मेकर तिग्मांशू धूलिया इन दिनों फिल्म 'मैडम एक्स' पर काम कर रहे हैं। ये फिल्म आशु पटेल की किताब 'मैडम एक्स' पर आधारित है जो कि अंडरवर्ल्ड की बात करती है। धूलिया का कहना है कि उन्होंने इस पर फिल्म बनाने का मन इसलिए बनाया क्योंकि इस कहानी का क्लाइमेक्स इंट्रेस्टिंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो क्या कंगना रनौत नहीं बन पाएंगी मीना कुमारी!

    फिल्ममेकर धूलिया ने बुक के लॉन्च होने के मौके पर कहा, 'ये एक 'यूनिक' स्टोरी है जो कि अंडरवर्ल्ड की आम कहानियों से अलग है। मुझे जिस बात ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया वो था कहानी में लड़की का स्ट्रगल। यह लड़की बहुत ही मॉर्डन है। वो तीन लड़कों के साथ प्रेम संबंध बनाती है लेकिन बाद में उनका खात्मा भी कर देती है। मुझे यह कहानी पसंद आई केवल इसके अंत के कारण।'

    उन्होंने कहा, 'न वो मरती है और न उसका दिल बदलता है मगर फिर भी वो सबकुछ खत्म कर देती है। कोई नहीं जानता कि वो कहां हैं..क्या वो वापस आएगी? हो सकता है कि इसका पार्ट 2 भी लाया जाए।'

    मिल गई 'दंगल' के पहलवान आमिर खान की बेटी!

    ऐसी खबरें है कि फिल्म में फीमेल गैंगस्टर के रोल के लिए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को लिया गया है। इस बारे में जब धूलिया से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'जब तक सारी बातें फाइनल नहीं हो जाती मैं कुछ कहना नहीं चाहता। वो फिल्म में हो सकती हैं मगर फिर भी मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता।'

    'मैडम एक्स' इस साल के आखिर तक फ्लोर पर आएगी।

    गुत्थी को 'गब्बर' से हैं ढेरों उम्मीदें

    comedy show banner
    comedy show banner