टाइगर श्रॉफ को मिली एक और बड़ी फिल्म, जिसमें करेंगे कॉमेडी
'हीरोपंती' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ धीरे-धीरे ही सही अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं। इस वक्त उनके हाथ में 'फ ...और पढ़ें

मुंबई। 'हीरोपंती' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ धीरे-धीरे ही सही अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं। इस वक्त उनके हाथ में 'फ्लाइंग जट' और 'बागी' जैसी कई बड़ी फिल्में हैं और अब खबर है कि जानेमाने कोरियोग्राफर अहमद खान ने भी उन्हें अपनी अगली कॉमेडी फिल्म के लिए साइन कर लिया है, जिसका निर्देशन वो खुद करेंगे।
छोटी सी सायरा के ठुमकों पर भी सलमान हुए फिदा, जानिए कौन है ये
इस बारे में अहमद खान ने बताते हुए कहा, ‘हम निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ दो-तीन विचारों पर काम कर रहे हैं। हम टाइगर को फिल्म के लिए पहले ही ले चुके हैं। एक स्क्रिप्ट है, जिस पर हम काम कर रहे हैं। यह हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है। लेखक युनूस साजावाल इस पर काम कर रहे हैं।' मीडिया रिपोर्टों में ऐसी बातें भी सामने आई हैं कि यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जुड़वां’ की सीक्वल होगी, मगर अहमद खान ने इस तरह की खबरों को बकवास बताया।
देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर मनीषा कोइराला भी बोलीं
उन्होंने कहा, 'यह सच नहीं है। यह सिर्फ अटकलें हैं।' वैसे उन्होंने इस फिल्म के लिए अभी तक किसी हीरोइन का नाम फाइनल नहीं किया है। अहमद खान ने बताया कि अगले साल के मध्य में शूटिंग शुरू होगी। फिलहाल 25 वर्षीय टाइगर एकता कपूर की प्रोडक्शन फिल्म ‘द फ्लाइंग जट’ और ‘बाघी’ में व्यस्त हैं, जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।