Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता है जैकी और उनके बेटे टाइगर के बीच क्‍या होती हैं बातें?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 31 Aug 2015 01:27 PM (IST)

    इन दिनों कई फिल्‍म स्‍टार्स के बेटे इंडस्‍ट्री में छाये हुए हैं। इनमें जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ भी शामिल हैं। अब चूंकि दोनों एक फिल्‍म बैकग्राउंड के हैं तो ऐसे में लोगों को लगता होगा कि वो घर पर भी फिल्‍मों को लेकर ही बातें करते होंगे, मगर

    मुंबई। इन दिनों कई फिल्म स्टार्स के बेटे इंडस्ट्री में छाये हुए हैं। इनमें जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ भी शामिल हैं। अब चूंकि दोनों एक फिल्म बैकग्राउंड के हैं तो ऐसे में लोगों को लगता होगा कि वो घर पर भी फिल्मों को लेकर ही बातें करते होंगे, मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या परिणीति की जिंदगी में उनके इस बॉयफ्रेंड की हो गई है वापसी?

    टाइगर का कहना है कि जब वो और उनके पिता जैकी घर पर होते हैं, तब बमुश्किल ही फिल्मों को लेकर बातें करते हैं। उनके मुताबिक, जैकी उन्हें कभी भी एक्टिंग एडवाइज नहीं देते हैं। टाइगर ने कहा, 'जब हम घर पर होते हैं, तब बहुत ही कम फिल्मों पर विचार-विमर्श करते हैं। हमारे बीच ज्यादातर समय या तो फैमिली या फिर फूड को लेकर चर्चा होती है। वो मेरे काम पर नजर रखते हैं, मगर मुझे कोई टिप्स नहीं देते हैं।'

    आइटम सॉन्ग के बाद अब इस नेक काम के लिए साथ आए रणबीर-माधुरी

    टाइगर हाल ही में फिटनेस से जुड़े एक इवेंट के लिए दिल्ली में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वो बचपन से ही फिटनेस को लेकर काफी सतर्क हैं। वो हमेशा स्पोर्ट्स का हिस्सा रहे हैं, खास तौर से फुटबॉल और जिमनास्टिक जैसे स्पोर्ट्स का। टाइगर ने ये भी बताया कि वो डांसिंग के भी दीवाने हैं, मगर वो इसे फिट रहने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ फन के लिए करते हैं।