Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर श्रॉफ करना चाहते हैं कैटरीना के साथ काम

    मुंबई। कैटरीना कैफ के लाखो दीवानों में एक नाम और जुड़ गया है। और वो नाम है टाइगर श्रॉफ का। हिन्दी फिल्मों के नवोदित कलाकार टाइगर अपनी नई फिल्म में कटरीना के साथ रोमांस करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक निर्देशक से सिफारिश भी

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Fri, 20 Feb 2015 06:24 PM (IST)

    मुंबई। कैटरीना कैफ के लाखो दीवानों में एक नाम और जुड़ गया है। और वो नाम है टाइगर श्रॉफ का। हिन्दी फिल्मों के नवोदित कलाकार टाइगर अपनी नई फिल्म में कटरीना के साथ रोमांस करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक निर्देशक से सिफारिश भी की है कि वे उन्हें किसी फिल्म में कैटरीना के साथ चुने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर ने पिछले साल हीरोपंती फिल्म से अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की थी। एक न्यूकमर के लिए वो फिल्म कामयाब भी साबित हुई है और टाइगर को साइन करने के लिए निर्माताओं की लाइन लगी है। साजिद नाडियावाला ने अपनी दो फिल्मों में साजिद को साइन किया है। वहीं, शब्बीर ने टाइगर को अपनी फिल्म 'हीर एंड रांझा' के लिए साइन किया है। इस फिल्म के लिए शब्बीर काफी दिन से एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं।

    तो इसी मौके का फायदा उठाकर टाइगर ने उनके सामने कैटरीना के नाम की सिफारिश कर दी है कि वे इस फिल्म में एक्ट्रेस के रोल के लिए उन्हें साइन कर लें।

    इस बारे में टाइगर का कहना है कि इस रोल के लिए कैटरीना बिल्कुल फिट रहेगी। अगर वे इस रोल को करने के लिए तैयार हो जाती है तो उनकी भी कैटरीना के साथ का्म करने की मन की मुराद पुरी हो जाएगी। टाइगर की पहली फिल्म 'हीरोपंती' भी शब्बीर खान ने ही बनाई थी।

    पढ़ेः कश्मीर में ताजा हो गईं कट्रीना की दर्दभरी यादें!

    पढ़ेः रोहित शेट्टी की फिल्म में दिख सकती है शाहरुख-कट्रीना की जोड़ी