कश्मीर में ताजा हो गईं कट्रीना की दर्दभरी यादें!
कट्रीना कैफ अपनी अगली फिल्म 'फितूर' की शूटिंग के लिए हाल ही में कश्मीर गई थीं। बहुत कम लोग जानते हैं कि कैट के पिता कश्मीर से हैं। वहां जाकर कट्रीना को अपने पिता की याद आ गई और ये याद काफी दर्दभरी थीं।
मुंबई। कट्रीना कैफ अपनी अगली फिल्म 'फितूर' की शूटिंग के लिए हाल ही में कश्मीर गई थीं। बहुत कम लोग जानते हैं कि कैट के पिता कश्मीर से हैं। वहां जाकर कट्रीना को अपने पिता की याद आ गई और ये याद काफी दर्दभरी थीं।
हाई कोर्ट ने 'एमएसजी' पर नहीं लगाई रोक
कट्रीना की एक दोस्त ने कहा, 'कट्रीना के लिए कश्मीर बचपन की उनकी काफी दर्द भरी यादों से जुड़ा है। बचपन में उनके पिता लंदन में उन्हें छोड़कर चले गए थे। उनके जाने के बाद कट्रीना ने अपने पिता को कभी नहीं देखा। कश्मीर हमेशा उन्हें अपने पिता की याद दिलाता है। कट्रीना ने हमेशा खुद को इन यादों से दूर रखा।'
माता-पिता के अलगाव ने बनाया मजबूत - अक्षरा
उनके दोस्त ने कहा, 'वो कभी भी कश्मीर नहीं जाना चाहती थी। लेकिन वो उस तरह की लड़की नहीं हैं, जो किसी भी हालात से भागेंगी। हम जानते हैं कि वो अपने पिता की दर्दभरी यादों से भर गई होंगी।'
कट्रीना पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ 'फितूर' की शूटिंग के लिए कश्मीर आईं थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।