'बागी' के सेट पर स्टंट करते घायल हुए टाइगर, अक्षय ने था चेताया
टाइगर श्रॉफ इन दिनों नई फिल्म 'बागी' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसमें भी वो खतरनाक स्टंट्स करते हुए नजर आएंगे। मगर खबर है कि एक स्टंट सीन की शूटिंग के दौरान वो घायल हो गए हैं।
मुंबई। टाइगर श्राॅफ के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। नई फिल्म 'बागी' की शूटिंग के दौरान एक स्टंट सीन करते वक्त उनके बैक में काफी चोट आ गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म में स्टंट सीन्स की भरमार है, जिसके लिए टाइगर दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार उनके आइडियल हैं।
पुलिस के शिकंजे में 'काॅमेडी नाइट्स विद् कपिल' की 'पलक'
टाइगर ने कहा, 'अक्षय कुमार मेरे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और मैं फिल्मों में एक्शन करते वक्त उन्हें ही फाॅलो करता हूं।' वहीं इस चोट को लेकर टाइगर ने कहा, 'अक्षय कुमार ने उन्हें आगाह किया था कि अपनी क्षमता से अधिक कभी भी एक्शन नहीं करना चाहिए, लेकिन मै अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहता हूं। उन्हें लगना चाहिए कि फिल्म में वो हर बार कुछ नया देख रहे हैं। इस वजह से मैं ये खतरनाक स्टंट्स उनके लिए करता हूं।'
सुरक्षा कम किए जाने पर शाहरुख ने ली चुटकी, जवाब जान फूंट पड़ेगी हंसी
आपको बता दें कि टाइगर श्राॅफ अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' में भी कई खतरनाक स्टंट्स करते हुए नजर आए थे और अब आने वाली अपनी फिल्म 'बागी' में भी वो दर्शकों को चौंकाते दिखेंगे। सब्बीर खान निर्देशित इस फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। वैसे टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी एक और फिल्म 'ए फ्लाइंग जट' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसमें वो एक सुपरहीरो के किरदार में दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।