रितिक रोशन संग एड फिल्म में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की खुशी का इन दिनों ठिकाना नहीं है। वजह है टाइगर के आइडियल रितिक रोशन, जिनके साथ जल्द ही वह एक विज्ञापन फिल्म में नजर आएंगे। रितिक रोशन ...और पढ़ें

मुंबई। टाइगर श्रॉफ की खुशी का इन दिनों ठिकाना नहीं है। वजह है टाइगर के आइडियल रितिक रोशन, जिनके साथ जल्द ही वह एक विज्ञापन फिल्म में नजर आएंगे। रितिक रोशन ने अपने फिटनेस ब्रांड के लिए टाइगर को ब्रांड एंबेसडर चुना है।
इस मौके पर रितिक ने ट्वीट कर कहा, 'टाइगर आपका 'एच आर ऐक्स' में स्वागत है, हमें खुशी है कि आप हमारे साथ जुडे।' वहीं टाइगर ने भी रितिक का धन्यवाद दिया और अपना बेस्ट देने का वादा किया।
देखें, बहन के टकीला शॉट पर शाहिद ने किया छिछोरा डांस
बता दें कि रितिक और टाइगर एक-दूसरे के काफी करीब हैं। कई मौकों पर दोनों एक साथ नजर आ चुके हैं। रितिक को जहां टाइगर में अपने करियर का शुरुआती दौर नजर आता है। वहीं टाइगर, रितिक को अपना आर्दश मानते हैं। टाइगर कहते हैं कि रितिक रोशन उनके आदर्श हैं और उन जैसा बनना उनका सपना है।
गौरतलब है कि रितिक इन दिनों पीठ की दर्द से जूझ रहे हैं। ऐसे में इस विज्ञापन फिल्म के लिए रितिक को जो एक्शन सीन करने थे, वो भी वह नहीं कर पा रहे थे। टाइगर बेहतरीन एक्शन हीरो हैं, इसलिए उनका इस विज्ञापन में होना लाजिमी हो गया।
प्रियंका चोपड़ा के इस ॐ ब्रेसलेट में छिपा है ये राज
रितिक रोशन हाल ही में 'धीरे धीरे' सॉन्ग में कंगना के अपोजिट नजर आए। वैसे इन दिनों रितिक पीरियड फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।