खुशवंत सिंह के उपन्यास पर फिल्म बनाएंगी तेजपाल की बेटी
पत्रकार तरुण तेजपाल की बेटी टिया और उनका चचेरा भाई करण अपनी दिवंगत दादी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म खुशवंत सिंह के उपन्यास ‘द सनसेट क्लब’ पर आधारित होगी।

मुंबई। पत्रकार तरुण तेजपाल की बेटी टिया और उनका चचेरा भाई करण अपनी दिवंगत दादी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म खुशवंत सिंह के उपन्यास ‘द सनसेट क्लब’ पर आधारित होगी।
गत मई में टिया की दादी शकुंतला का कैंसर से निधन हो गया था। आंग ली की फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ में प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम कर चुकी टिया ने कहा, 'अभी पटकथा पर काम चल रहा है। उपन्यास के मुख्य पात्रों को वैसा ही रखा है और शेष हिस्सों में बदलाव किया है।’ उपन्यास में अलग अलग धर्मो के 80 साल की उम्र के तीन लोगों की दोस्ती की कहानी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।