रणबीर ने संजय लीला भंसाली को लेकर खोले ऐसे राज, जानकर हिल जाएंगे आप!
रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली से जुड़े अपने ऐसे अनुभव शेयर किए हैं, जिन पर आपको शायद ही यकीन हों। मगर उन्होंने ऐसे दिन भी देखे हैं।
नई दिल्ली। रणबीर कपूर को फाइनली 'ऐ दिल है मुश्किल' के रूप में एक हिट फिल्म मिल ही गई। अयान के किरदार में हर कोई उन्हें पसंद आ रहा है और रणबीर को भी इससे काफी अच्छा लग रहा होगा। मगर करियर में एक समय ऐसा भी था कि जिस तरह की वो जिंदगी जी रहे थे उससे काफी डर गए थे। जी हां, उस समय में वो संजय लीला भंसाली को असिस्ट करते थे और वो इससे इतने हताश हो गए थे कि उन्होंने फिल्म तक छोड़ दी थी। तो चलिए बताते हैं आखिर वो कौन सी वजह थी, जिसके कारण रणबीर ने भंसाली के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर की अपनी पहली जॉब तक छोड़ दी।
पहले आपको बता दें कि रणबीर, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन स्टारर भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के लिए उन्हें असिस्ट कर रहे थे। एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक, रणबीर ने खुलासा किया है कि भंसाली कितने सख्त डायरेक्टर थे। उन्होंने बताया, 'वो (भंसाली) एक हार्ड-टास्क मास्टर थे और मैं सेट पर घुटने टेक कर था। वो मुझे पीट रहे थे। एक समय बाद जब बहुत हो गया और मैं इतना प्रताडि़त महसूस करने लगा कि मैंने एक झटके में फिल्म छोड़ दी। मेरे ख्याल से मेरी जॉब को 10 या 11 महीने हुए होंगे और मैं यही सुनता रहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता।' गौरतलब है कि शुरुआत में रणबीर एक्टर नहीं डायरेक्टर बनना चाहते थे और इस तरह के अनुभव का मतलब ये नहीं कि भंसाली के खिलाफ उनके मन में कड़वाहट है।
यह भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू : रावण के नजरिए से 'महायोद्धा राम' (2 स्टार)
सही मायने में रणबीर आज इंडस्ट्री में जो भी हैं, उसका क्रेडिट भंसाली को देते हैं। बकौल रणबीर, 'मेरे ख्याल से मैंने सिनेमा में अब तक जितने भी परफॉर्मेंस दिए हैं, वो सभी उनसे मिले अनुभव से आए हैं। वो सच्चे मायने में टीचर हैं।' रणबीर ने ये सारी बातेंं नेहा धूपिया के चैट शो #nofilterneha में स्वीकार की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।