Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दत्त बायोपिक: क्या आप मिले रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन बच्चों से, देखिये तस्वीर

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 01:04 PM (IST)

    संजय दत्त के बच्चे इकरा दत्त और शाहरान दत्त की तरह यह बच्चे भी बेहद क्यूट है। है, ना?

    दत्त बायोपिक: क्या आप मिले रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन बच्चों से, देखिये तस्वीर

    मुंबई। रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं और ये वो अपनी हर फ़िल्म में साबित कर देते हैं। और जब से उन्होंने अपने संजय दत्त अवतार को एक अवार्ड फंक्शन में पेश किया और रणबीर की जो अन्य तस्वीरें सामने आई है उन्हें देखने के बाद इसमें कोई शक नहीं कि रणबीर संजय दत्त बन गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दत्त बायोपिक के लिए रणबीर ने अपनी पर्सनालिटी को पूरी तरह बदल दिया है। इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरों में एक तस्वीर और सामने आई है जहां रणबीर अपने ऑनस्क्रीन बच्चों के साथ तस्वीरों के लिए पोज़ दे रहे हैं। संजय दत्त के बच्चे इकरा दत्त और शाहरान दत्त की तरह यह बच्चे भी बेहद क्यूट है। है, ना?

    ये भी पढ़ें- संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के लिए रणबीर कर रहे हैं ऐसे काम कि हैरान हैं हिरानी 

    संजय दत्त की बायोपिक को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। परेश रावल-सुनील दत्त, मनीषा कोयराला- नर्गिस, दिया मिर्ज़ा-मान्यता दत्त, सोनम कपूर-टीना मुनीम और करिश्मा तन्ना-माधुरी दीक्षित के किरदार में नज़र आने वाले हैं। हम इस फ़िल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और आप?

    comedy show banner
    comedy show banner