नए साल के जश्न पर स्टेज पर होंगे ये सितारे, मिली है मोटी रकम
इस साल भी नए साल के जश्न पर कई सितारे स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। हालांकि ज्यादातर बड़े सितारे छुट्टियां मनाने परिवार और दोस्तों के साथ विदेश रवाना हो चुके हैं, मगर ये सितारे ऑडियंस को अपनी परफॉर्मेंस से खुश करने को पूरे तैयार हैं।
नई दिल्ली। नए साल पर धमाकेदार जश्न के लिए देशभर के इवेंट ऑर्गनाइजर्स एक दूसरे कॉम्पिटीशन कर रहे हैं। हालांकि पिछले साल की तरह इस साल भी मुश्किल से कोई 'ए' लिस्टर परफॉर्म कर रहा है, क्योंकि सभी अपने परिवार वालों और दोस्तों के छुट्टियां मनाने विदेश पहुंच चुके हैं। इसलिए अब ऑर्गनाइजर्स को ज्यादातर टीवी एक्टर्स का ही सहारा लेना पड़ रहा है।
एक इवेंट को-ऑर्डिनेटर का कहना है, 'छोटे शहरों और विदेश में बी-टाउन सेलेब्स फेस्टिवल के समय हमेशा डिमांड में रहते हैं, मगर इस साल सेलेब्रिटी लाइन-अप ज्यादा दिलचस्प नहीं हैं।' पहली बार ईयर एंड पार्टी में चित्रांगदा सिंह परफॉर्म करने जा रही हैं। वो दुबई में परफॉर्म करेंगी। उन्होंने बताया, 'मैं अपने दर्शकों के साथ साल की शुरुआत का जश्न मनाने को उत्साहित हूं।' वहीं, टीवी एक्टर सारा खान, सिंगर अभिजीत सावंत और आइटम गर्ल शेफाली जरीवाला भी दुबई में परफॉर्म करेंगे।
रिचा चड्ढा दिल्ली में अपनी परफॉर्मेंस देंगी। उन्होंने बताया, 'मैंने दिल्लीवालों के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस तैयार किया है और उम्मीद है कि उन्हें पसंद आएगा।' उधर, सलमान खान की फिल्म 'जय हो' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं डेजी शाह मुंबई में परफॉर्म करेंगी। उन्होंने बताया, 'मैं मुंबईवासियों के साथ नया साल मनाऊंगी।' बेंगलुरू इवेंट में मनारा, अहमदाबाद में सोनाली सहगल, सूरत में संदीपा धर और पुणे में करिश्मा तन्ना परफॉर्मे करेंगी। टीवी कपल गुरमित चौधरी और देबिना बनर्जी कोलकाता जाएंगे।
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' में नजर आईं ईशिता दत्ता नागपुर में परफॉर्म करेंगी। मनारा का कहना है, ' मैं बहुत खुश थी, जब मुझे नए साल की रात को परफॉर्म करने के लिए संपर्क किया गया। मुझे डांस पसंद है और मैंने पहले भी कई डांस शोज किए हैं।' शंकर-एहसान-लॉय मुंबई के एक थीम पार्क में परफॉर्म करेंगे। एक्स-इंडियन आइडल कंटेस्टेंट प्राजक्ता शुकरे और प्रियंका नेगी गोवा और जमशेदपुर जांएगी।
नए साल में सितारों की कमाई :
चित्रांगदा सिंह - 20-25 लाख
रिचा चड्ढा - 12- 15 लाख
डेजी शाह - 8 - 10 लाख
शंकर एहसान लॉय - 45 - 50 लाख
करिश्मा तन्ना - 6 - 8 लाख
सारा खान - 4 -6 लाख
संदीपा धर - 3 - 5 लाख
गुरमित-देबिना - 10 - 15 लाख
अभिजीत सावंत - 5 - 8 लाख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।