Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की बर्थडे पार्टी में कैसे पहुंचतीं कटरीना, वो तो सीख रही थीं ये काम!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 11:31 PM (IST)

    कटरीना इस वक़्त नया साल मनाने अपने घर लंदन गई हुई हैं और अपने परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।

    मुंबई। 27 दिसंबर को सलमान ख़ान की 51वीं सालगिरह थी और उन्हें बधाई देने तमाम सेलिब्रटीज़ पहुंचे, जिनमें सलमान की पहली गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और लेटेस्ट यूलिया वंतूर भी शामिल थीं, लेकिन कटरीना कैफ़ इस पार्टी में नहीं पहुंचीं। कटरीना की ग़ैरमौजूदगी इसलिए भी लोगों को खटकी, क्योंकि सलमान के साथ उनके रिश्ते इतने नहीं बिगड़े हैं कि दुआ-सलाम तक ना हो। मगर, कटरीना ऐसी जगह बिज़ी थीं, कि चाहकर भी सलमान की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हो सकती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कटरीना इस वक़्त नया साल मनाने अपने घर लंदन गई हुई हैं और अपने परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं, इस टाइम में कटरीना क्या रही हैं, इसका पता एक तस्वीर से चलता है, जिसमें मैडम कैट बंदूक थामकर निशाना लगाती दिख रही हैं। कटरीना के कोई फ़ैमिली मेंबर उन्हें निशानेबाज़ी सिखा रहे हैं। अब ये क़यास आप लगाइए कि कटरीना के निशाने पर कौन हो सकता है और फ़ायरिंग सीखकर वो किसको फ़ायर करने वाली हैं।

    इसे भी पढ़ें- अवॉर्ड शो में जब मिले ऐश्वर्या राय और सलमान ख़ान तो ये था रिएक्शन

    वैसे कटरीना इस साल रणबीर कपूर और सलमान ख़ान दोनों के साथ फ़िल्मों में नज़र आने वाली हैं। रणबीर के साथ जहां उनकी 'जग्गा जासूस' रिलीज़ के लिए स्लेटिड है, वहीं सलमान के साथ कैट 'टाइगर ज़िंदा है' में दिखाई देंगी। इस फ़िल्म में कटरीना का ये हुनर काम आ सकता है।