जानिए पर्सनल स्टाफ पर कितना खर्च करते हैं बॉलीवुड सितारे
बॉलीवुड स्टार्स की कमाई के बारे में हमने आपको पहले ही बताया है, आज हम इन रियल स्टार्स को रील में सुपरस्टार बनाने वालों की

मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स की कमाई के बारे में हमने आपको पहले ही बता चुके हैं, आज हम इन रियल स्टार्स को रील में सुपरस्टार बनाने वालों की कमाई का ब्यौरा लेते हैं। स्टार्स के साथ-साथ उनके स्टाफ भी एक दिन में लाखों की कमाई कर लेते हैं।सितारों के पर्सनल स्टफ उनके स्पॉट बॉय, ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, हेयर स्टाइलिस्ट और मेक अप आर्टिस्ट को महीने के हिसाब से नहीं, बल्कि दिन के मुताबिक इन्हें पेमेंट की जाती है। आइए हम आपको कुछ सुपरस्टार्स के पीछे के स्टार की कमाई से रू-ब-रू कराते हैं।
शाहरुख खान
ड्राइवर : 5 हजार
मेक अप आर्टिस्ट : 40 हजार से 50 हजार
सिक्योरिटी : 5 से 7 हजार
सलमान खान
ड्राइवर : 5 हजार
हेयर एंड मेकअप : 30 हजार से 40 हजार
सिक्योरिटी : 2 से 5 हजार
अजय देवगन
ड्राइवर : 3 हजार
हेयर एंड मेकअप : 25 से 30 हजार
सिक्योरिटी : 2 हजार
शाहिद कपूर
ड्राइवर : 5 हजार
हेयर एंड मेकअप : 25 से 30 हजार
सिक्योरिटी : 2 हजार
कट्रीना कैफ
ड्राइवर : 3 हजार
हेयर एंड मेकअप : 30 से 35 हजार
प्रियंका चोपड़ा
ड्राइवर : 2 हजार
हेयर एंड मेकअप : 30 से 40 हजार
सिक्योरिटी : 3 हजार
कंगना रनौत
ड्राइवर : 4 हजार
हेयर एंड मेकअप : 20 से 30 हजार
जैकलीन फर्नांडीज
ड्राइवर : 5 हजार
हेयर एंड मेकअप : 15 से 20 हजार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।