Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द गुड डायनसॉर' का ट्रेलर कराएगा आपको अलग दुनिया की सैर

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jul 2015 02:52 PM (IST)

    पिछले महीने 'इनसाइड आउट' जैसी सक्सेसफुल फिल्म लाने वाली डिजनी पिक्सर आपको एक बार फिर से एनिमेशन की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। डिजनी की अगली फिल्म 'द गुड डायनसॉर' भारत में नवंबर में रिलीज होगी। 'द गुड डायनसॉर' आपको एक अलग दुनिया में ले जाती है

    Hero Image

    मुंबई। पिछले महीने 'इनसाइड आउट' जैसी सक्सेसफुल फिल्म लाने वाली डिजनी पिक्सर आपको एक बार फिर से एनिमेशन की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। डिजनी की अगली फिल्म 'द गुड डायनसॉर' भारत में नवंबर में रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द गुड डायनसॉर' आपको एक अलग दुनिया में ले जाती है जहां आरलो नाम के एक डायनसॉर की दोस्ती एक इंसान से हो जाती है। इन दोनों की दोस्ती के इस सफर में आरलो अपनी डर का सामना करता है और उसे अहसास होता है कि वो क्या कर सकता है।

    बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' में देखिए नताशा की अदाएं