'द गुड डायनसॉर' का ट्रेलर कराएगा आपको अलग दुनिया की सैर
पिछले महीने 'इनसाइड आउट' जैसी सक्सेसफुल फिल्म लाने वाली डिजनी पिक्सर आपको एक बार फिर से एनिमेशन की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। डिजनी की अगली फिल्म 'द गुड डायनसॉर' भारत में नवंबर में रिलीज होगी। 'द गुड डायनसॉर' आपको एक अलग दुनिया में ले जाती है

मुंबई। पिछले महीने 'इनसाइड आउट' जैसी सक्सेसफुल फिल्म लाने वाली डिजनी पिक्सर आपको एक बार फिर से एनिमेशन की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। डिजनी की अगली फिल्म 'द गुड डायनसॉर' भारत में नवंबर में रिलीज होगी।
'द गुड डायनसॉर' आपको एक अलग दुनिया में ले जाती है जहां आरलो नाम के एक डायनसॉर की दोस्ती एक इंसान से हो जाती है। इन दोनों की दोस्ती के इस सफर में आरलो अपनी डर का सामना करता है और उसे अहसास होता है कि वो क्या कर सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।