Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' में देखिए नताशा की अदाएं

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jul 2015 02:34 PM (IST)

    मशहूर रैपर बादशाह का एक नया गाना 'डीजे वाले बाबू' लॉन्च हुआ है जिसमें सलमान खान के रियलिटी शो में कंटेस्टेंट रह चुकी नताशा स्टेंकोविच नजर आ रही हैं। इस गाने को 17 जुलाई को रिलीज किया गया था और इसके 40 घंटों के अंदर ही फिल्म को लाखों लोगों

    मुंबई। मशहूर रैपर बादशाह का एक नया गाना 'डीजे वाले बाबू' लॉन्च हुआ है जिसमें सलमान खान के रियलिटी शो में कंटेस्टेंट रह चुकी नताशा स्टेंकोविच नजर आ रही हैं।

    जैकलीन फर्नांडीस एक्सपर्ट से ले रही हैं स्टंट्स की ट्रेनिंग

    इस गाने को 17 जुलाई को रिलीज किया गया था और इसके 40 घंटों के अंदर ही फिल्म को लाखों लोगों ने देख डाला। गाने का म्यूजिक आपको बेहद पसंद आएगा।

    इसमें बादशाह के अलावा सिंगर आस्था गिल ने भी अपनी आवाज दी है। बादशाह इससे पहले 'सैटरडे सैटरडे', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'चार शनिवार' जैसे गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं और ये गाने चार्टबस्टर में अपनी जगह बना चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद है कि 'डीजे वाले बाबू' आपको भी पसंद आएगा।

    आर बाल्कि की फिल्म में बिग बी के ऑपोजिट होंगी ये एक्ट्रेस!