Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इन 10 वजहों से देखें सूरज-आथिया की 'हीरो'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2015 01:15 PM (IST)

    सभी मूवी लवर्स हो जाएं तैयार! क्योंकि आपके नजदीकी सिनेमा हॉल में सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी अपनी पहली फिल्म 'हीरो' से आप सभी के बीच धूम मचाने आ गए ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। सभी मूवी लवर्स हो जाएं तैयार! क्योंकि आपके नजदीकी सिनेमा हॉल में सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी अपनी पहली फिल्म 'हीरो' से आप सभी के बीच धूम मचाने आ गए हैं। आज रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के पीछे यह है 10 ख़ास वजह:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. नई जोड़ी

    बहुप्रतीक्षित लव-स्टोरी को नई जोड़ी सूरज और आथिया के साथ देखने का चांस न खोएं। अपनी पहली फिल्म 'हीरो' के साथ ये दो नए प्रतिभावान चेहरे सिल्वर स्क्रीन को चमकाने

    आ रहे हैं।

    2. सूरज पंचोली

    जानी-मानी अभिनेत्री जरीना वहाब और अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली अपनी परफेक्ट बॉडी और चार्मिंग लुक्स के साथ लड़कियों के दिलों पर राज करने आ रहे है।

    3.आथिया शेट्टी

    आथिया की खूबसूरत मुस्कान और मासूम लुक्स बरबस ही अपनी ओर न केवल लड़कों का, बल्कि पूरे देश का ध्यान खींच रहे हैं, क्योंकि आथिया लोकप्रिय अभिनेता सुनील शेट्टी की

    बेटी है, जो बिग स्क्रीन पर पहली बार अपने अभिनय और खूबसूरती का जलवा बिखेरेंगी।

    4. बजरंगी भाईजान के बाद एस.के.एफ

    अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान खान एक बार फिर तैयार है हमें अपनी दूसरी फिल्म 'हीरो' के साथ लुभाने के लिए, इसलिए अब हम और इंतजार नहीं

    कर सकते। फिल्म 'हीरो' को भी सलमान ने को-प्रोड्यूस किया है।

    5. नई पीढ़ी का नया हीरो

    फिल्म 'हीरो', प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक सुभाष घई द्वारा 1983 में निर्देशित की गई पुरानी सुपर हिट फिल्म 'हीरो' का रीमेक है, यानि नई हीरो नेक्स्ट जेनरेशन की एक कसावदार लव स्टोरी है, जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार है।

    पढ़ें- फिल्म 'हीरो' का रिव्यू

    6.निखिल अडवानी

    'कल हो या न हो' और 'सलाम-ए-इश्क' जैसी बेहतरीन लव स्टोरी देने के बाद, यह देखना खासा दिलचस्प होगा कि डायरेक्टर निखिल अडवानी इस एक्शन-रोमांस फिल्म को हमारे सामने कैसे पेश करते है।

    7. चार्टबस्टर गाने

    पूरा देश इस समय 'मैं हूं हीरो तेरा' इस जादुई गाने पर झूम रहा है। यह इस साल के चार्टबस्टर लव सॉन्ग्स लिस्ट में शामिल हो गया है। इस फिल्म के अन्य गीत म्यूजिक-

    डायरेक्टर जैसे- सचिन-जिगर, दोनो भाई अंजन, अमाल मलिक और जस्सी कटयाल द्वारा कम्पोज किए गए हैं। बड़ी स्क्रीन पर कोई भी इन सभी के बीच के गानों की केमिस्ट्री देखने का इंतजार नहीं कर सकता, खासकर कि जब सभी इनके कम्पोज गीतों पर झूम रहे हैं।

    8. धमाकेदार एक्शन जो पहले कभी नहीं देखा

    इस समय शहर में न केवल सूरज की तराशी हुई बॉडी की बात हो रही है, बल्कि न्यूकमर होने के बावजूद भी उनके द्वारा फिल्म में जो पॉवरफुल एक्शन स्टंट्स किए गए हैं, वह भी

    लोगों को खासा दीवाना बना रहे हैं।

    9. सह-कलाकार

    बहुत असाधारण फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले, मिलियन से भी ज्यादा दिलों को जीतने वाले, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, फिल्म हीरो में

    एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इतना ही नहीं, अनुभवी एक्टर कादर खान भी इस फिल्म में दिखेंगे और आखिर में सबके दिलों के चहेता सलमान खान एक गेस्ट अपीरियंस में

    अपना जादू चलाएंगे।

    10. सलमान खान

    सुपरस्टार सलमान खान इन दोनों को पहली बार अपने प्रॉडक्शन के तहत 'मेरे हीरोज सूरज और अथिया' बताकर प्रमोट कर रहे हैं। इसके बाद भी क्या कुछ बताने की जरूरत है आपको?

    इसे भ पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा के इस ॐ ब्रेसलेट में छिपा है ये राज