आ गई अनारकली अंगारा , सीधे फ्रॉम आरा , Teaser देखें
स्वरा के साथ संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी के एक्ट वाली ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ होगी। ठीक इसी दिन अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म फिल्लौरी भी रिलीज़ होनी है।
मुंबई। टैलेंटेड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इससे पहले कई सारे फन लविंग और इंटरेस्टिंग कैरेक्टर किये हैं और एक बार से उनकी यह फिल्म तैयार है अपने देसी अंदाज़ के साथ। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'अनारकली ऑफ़ आरा' की।
अविनाश दास निर्देशत इस फिल्म का शनिवार को टीज़र जारी किया गया है। अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्टेड फिल्म नील बटे सन्नाटा के बाद एक अलग तरह के किरदार में स्वरा भास्कर एक स्टेज फरफॉर्मर की भूमिका में हैं। इस फ़िल्म की कहानी बिहार के आरा के सिंगर की है जो मेले में स्टेज परफार्मेंस करती है! मगर एक दिन कुछ ऐसा होता है जिससे उसकी दुनिया बदल जाती है। अनारकली ऑफ़ आरा का टीज़र सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया। इससे पहले उन्होंने स्वरा के लुक वाला पोस्टर भी जारी किया था जिसमें स्वरा बता रही हैं कि वो देसी वाले तंदूर यानि अंग्रेजी वाले ओवन की अंगारा हैं जो इंग्लिसपुर आरा से आई हैं।
New Song : नागिन और टकीला संग वरुण आलिया का तम्मा तम्मा
स्वरा के साथ संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी के एक्ट वाली ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ होगी। ठीक इसी दिन अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म फिल्लौरी भी रिलीज़ होनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।