Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Song : नागिन और टकीला संग वरुण आलिया का तम्मा तम्मा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 02:07 PM (IST)

    शशांक खेतान निर्देशित फिल्म ' बद्रीनाथ की दुल्हनिया ' , तीन साल पहले आई फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ' का अगला भाग है जिसे प्रीक्वल कहा जा रहा है।

    New Song : नागिन और टकीला संग वरुण आलिया का तम्मा तम्मा

    मुंबई। करीब 27 साल पहले संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने जमीन पर पैर पटकने वाले डांसिंग स्टेप्स के साथ जब फिल्म थानेदार में तम्मा तम्मा गाना किया था तो किसी को पता नहीं था कि उसकी लोकप्रियता ढाई दशक बाद तक कायम रहेगी। वो है और अब यही गाना नए पैकेट में लिपट कर वरुण और आलिया ले आये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां , काफी दिनों से चर्चा में रहा फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का नया गाना ' तम्मा तम्मा अगेन ' आज (शनिवार ) रिलीज़ कर दिया गया। गाने के मूल में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। बप्पी लाहिरी के कंपोज किये गए फिल्म थानेदार के इस तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है।नए गाने में भी बप्पी लाहिरी और अनुराधा पौड़वाल की ही आवाज़े हैं बस इस बार रैपर बादशाह की लाइनें जोड़ दी गई हैं। गाने में आलिया और वरुण ने अपनी स्टाइल में परफॉर्म किया है हालांकि उनके कुछ स्टेप्स माधुरी और संजय दत्त की याद दिलाते हैं। ये गाना आप यहां देख सकते हैं -

    अक्षय कुमार का Jolly मिशन शुरू , ये रही पहले दिन की कमाई

    शशांक खेतान निर्देशित फिल्म ' बद्रीनाथ की दुल्हनिया ' , तीन साल पहले आई फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया ' का अगला भाग है जिसे प्रीक्वल कहा जा रहा है। सिंगापुर में शूट हुई ये फिल्म 10 मार्च को रिलीज़ होगी, जो झाँसी के लड़के बद्रीनाथ और वैदेही नाम की लड़की की फन से भरी लव स्टोरी है।