Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार का Jolly मिशन शुरू, ये रही पहले दिन की कमाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 12:12 PM (IST)

    आने वाले दिनों में जॉली एलएलबी कितनी आगे जायेगी ये पहले दिन के कलेक्शन से कहना मुश्किल है लेकिन अक्षय की पिछली तीन फिल्मों के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के कारण उम्मीदें ज़्यादा हैं।

    Hero Image
    अक्षय कुमार का Jolly मिशन शुरू, ये रही पहले दिन की कमाई

    मुंबई। उम्मीदों के मुताबिक दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी2 खरी उतरी हैं और फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रूपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

    सुभाष कपूर डायरेक्टेड वकालती पेशे से जुड़ी परेशानियों पर चोट करती जॉली एलएलबी 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13 करोड़ 20 लाख की कमाई कर ली हैं। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म अपनी मेरिट और माउथ पब्लिसिटी के दम पर शनिवार और रविवार को अच्छा बिजनेस करने का पोटेंशियल रखती हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से आमतौर पर अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म की कहानी को आम लोगों के साथ जोड़ने और अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ़ की गई है। जागरण डॉट कॉम ने भी फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए हैं। आने वाले दिनों में जॉली एलएलबी कितनी आगे जायेगी ये पहले दिन के कलेक्शन से कहना मुश्किल है लेकिन अक्षय की पिछली तीन फिल्मों के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के कारण उम्मीदें ज़्यादा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिव्यू: स्क्रीनप्ले में नयापन, अक्षय की बेहतरीन एक्टिंग का नमूना 'जॉली एलएलबी 2' (साढ़े 3 स्टार)

    जॉली एलएलबी 2, अरशद वारसी स्टारर इसी नाम पर बनी और नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म का दूसरा भाग है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी और अनु कपूर का भी अहम् रोल हैं।