अक्षय कुमार का Jolly मिशन शुरू, ये रही पहले दिन की कमाई
आने वाले दिनों में जॉली एलएलबी कितनी आगे जायेगी ये पहले दिन के कलेक्शन से कहना मुश्किल है लेकिन अक्षय की पिछली तीन फिल्मों के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के कारण उम्मीदें ज़्यादा हैं।
मुंबई। उम्मीदों के मुताबिक दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी2 खरी उतरी हैं और फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रूपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
सुभाष कपूर डायरेक्टेड वकालती पेशे से जुड़ी परेशानियों पर चोट करती जॉली एलएलबी 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13 करोड़ 20 लाख की कमाई कर ली हैं। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म अपनी मेरिट और माउथ पब्लिसिटी के दम पर शनिवार और रविवार को अच्छा बिजनेस करने का पोटेंशियल रखती हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से आमतौर पर अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म की कहानी को आम लोगों के साथ जोड़ने और अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ़ की गई है। जागरण डॉट कॉम ने भी फिल्म को साढ़े तीन स्टार दिए हैं। आने वाले दिनों में जॉली एलएलबी कितनी आगे जायेगी ये पहले दिन के कलेक्शन से कहना मुश्किल है लेकिन अक्षय की पिछली तीन फिल्मों के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के कारण उम्मीदें ज़्यादा हैं।
#JollyLLB2 Fri ₹ 13.20 cr. India biz... Merits coupled with +ve word of mouth should help garner a lucrative total on Sat and Sun.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2017
जॉली एलएलबी 2, अरशद वारसी स्टारर इसी नाम पर बनी और नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म का दूसरा भाग है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी और अनु कपूर का भी अहम् रोल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।