Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के प्रमोशन के लिए भोजपुर पहुंची 'पीके' की टीम

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Fri, 28 Nov 2014 06:21 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म 'पीके' के प्रमोशन के सिलसिले में शुक्रवार को एक टीम भोजपुर पहुंची। टीम ने यहीं से फिल्म के प्रचार की शुरुआत की। इसके बाद टीम अन्य शहरों में भी फिल्म का प्रचार करेगी।

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म 'पीके' के प्रमोशन के सिलसिले में शुक्रवार को एक टीम भोजपुर पहुंची। टीम ने यहीं से फिल्म के प्रचार की शुरुआत की। इसके बाद टीम अन्य शहरों में भी फिल्म का प्रचार करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के प्रचार के लिए हाल ही में एक मीटिंग की गई थी। इसमें यह सुझाव दिया गया था कि फिल्म का प्रचार भोजपुर से शुरू किया जाए। इसके लिए राज कुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा व आमिर खान भी शहर में आएं। पूरी फिल्म में आमिर ने भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल किया है।

    पता चला है कि पीके शहर में आए उस अजनबी शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने विचित्र, बच्चो जैसे औरा जिज्ञासा जगाने वाले सवालों से वहां के लोगों को सोचने पर मजबूर करता है। ये पीके सरलता ही है कि लोग दोबारा सोचने पर मजबूर हो जाते हैं और दुनिया को पीके की नजर से देखते हैं।

    इस सफर में पीके के कई दोस्त और दुश्मन बन जाते हैं। वो अपनी सोच से माहौल में बदलाव लेकर आता है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसका प्लॉट दोस्ती, इमोशंस और प्यार के इर्द-गिर्द घूमता है।

    फिल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत व बोमन इरानी की मुख्य भूमिका है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'पीके' 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

    पढ़ेंः आप भी जानिए, आमिर का नाम क्यों पड़ा पीके

    पीके ने रिलीज होने से पहले ही कमा लिए करोड़ों रुपये