पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट की मां को हुआ कैंसर
पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी मां को कैंसर हो। अपने टंबलर अकाउंट पर टेलर ने कहा कि वो अपनी मां की हालत और इलाज की जानकारियां निजी रखना चाहती हैं। हॉलीवुड स्टार ने टंबलर पर कहा, 'मुझे ये बताते हुए दुख हो
लॉस एंजिल्स। पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी मां को कैंसर हो। अपने टंबलर अकाउंट पर टेलर ने कहा कि वो अपनी मां की हालत और इलाज की जानकारियां निजी रखना चाहती हैं।
टेलर स्विफ्ट ने पूरी की फैन की अंतिम इच्छा!
हॉलीवुड स्टार ने टंबलर पर कहा, 'मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मेरी मां को कैंसर हो गया है। मैं उनकी हालत और इलाज की जानकारियां निजी रखना चाहती हूं लेकिन वो चाहती थी कि इस बारे में आपको पता चले।'
जब से टेलर ने ये जानकारी दी है, तभी से पॉप स्टार और उनकी मां एंड्रिया को फैंस और सेलेब्रिटी दोस्तों की तरफ से दुआएं मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर #PrayForMamaSwift हैशटैग ट्रेंड बना हुआ है।
'वेलकम 2 कराची' में इस लुक में होंगे अरशद और जैकी!
टेलर स्विफ्ट की करीबी दोस्त जेमी किंग ने ट्वीट किया, '#PrayForMamaSwift हम टेलर, ऑस्टिन, मामा और डैडी से प्यार करते हैं।'
एक्ट्रेस मिंडी कलिंग ने ट्वीट किया, 'टेलर मजबूत बनो। आपकी मां को प्यार।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।