कंगना की 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' को 368 प्रतिशत मुनाफा!
कंगना रनोट और आर माधवन स्टारर 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' घरेलू मार्केट में बॉलीवुड की 12वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। फिल्म का नेट कलेक्शन 114 करोड़ रुपये हो गया है। इस हिसाब से फिल्म अभी तक 368 प्रतिशत का मुनाफा कमा चुकी है।
मुंबई। कंगना रनोट और आर माधवन स्टारर 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' घरेलू मार्केट में बॉलीवुड की 12वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। फिल्म का नेट कलेक्शन 114 करोड़ रुपये हो गया है। इस हिसाब से फिल्म अभी तक 368 प्रतिशत का मुनाफा कमा चुकी है।
इस डांस रियलिटी शो में शाहिद कपूर लेंगे माधुरी दीक्षित की जगह
बता दें कि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' कुल 31 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो गई थी। आंकड़ों बताते हैं कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वालीं फिल्मों की कतार में खड़ी हो गई है।
जैकलीन मलेशिया में पूरा करने वाली हैं अपनी मां का ये सपना
वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो आनंद एल राय डायरेक्टेड 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' चार हफ्तों के बाद 145 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म पांचवें हफ्ते में भी ठीक-ठाक बिजसेन कर रही है। हालांकि बीते शुक्रवार को रिलीज 'एबीसीडी 2' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। लेकिन इसका भी 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की कलेक्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
वरुण-श्रद्धा की 'एबीसीडी 2' ने तीन दिन में कर ली इतने करोड़ की कमाई
फिल्म ट्रेंड एनालिस्ट्स की मानें तो 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी। सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' रिलीज होने के बाद ही ये फिल्म थिएटर्स छोड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।