जैकलीन मलेशिया में पूरा करने वाली हैं अपनी मां का ये सपना
सच में बेटी हो तो जैकलीन फर्नांडीस जैसी। वह जल्द ही अपनी मां का एक सपना पूरा करने वाली हैं। जी हां, दरअसल जैकलीन अपनी मां के लिए एक घर खरीदने वाली ह ...और पढ़ें

मुंबई। सच में बेटी हो तो जैकलीन फर्नांडीस जैसी। वह जल्द ही अपनी मां का एक सपना पूरा करने वाली हैं। जी हां, दरअसल जैकलीन अपनी मां के लिए एक घर खरीदने वाली हैं, जो उनकी मां का एक सपना था। आपको बता दें कि मूल रूप से श्रीलंका की रहने वालीं जैकलीन ने हाल ही में अपने लिए भी मुंबई में एक घर खरीदा है।
सलमान के खिलाफ अब 250 करोड़ का मानहानि का केस!
अब वह अपनी मां के लिए एक घर खरीदने की फिराक में हैं। उनसे जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि वह अब मलेशिया में एक प्रॉपर्टी खरीदने वाली हैं और कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में स्थित एक प्लॉट को लेकर उनका मन भी बन गया है, जिसे वह अपनी मां को गिफ्ट में देंगी।
पंजाबी सिनेमा के अमिताभ बच्चन क्यों मांग रहे हैं माैत की दुआ?
एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जैकलीन की मां हमेशा से चाहती थीं कि मलेशिया में उनका एक घर हो, क्योंकि उनके परिवार के कई सदस्य वहां बसे हुए हैं। वहां जैकलीन के कजिन उनकी मां के लिए घर खरीदने में मदद कर रहे हैं। वह जल्द ही अपनी मां का यह सपना पूरा भी कर देंगी।
किम कार्दाशियां ने होने वाले बच्चे को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
हाल ही में आइफा अवॉर्ड्स के लिए मलेशिया में मौजूद होने के दौरान उन्होंने अपनी मां को प्रॉपर्टी दिखा दी थी और उन्हें ये पसंद भी आई थी। अब जैकलीन जल्द दोबारा वहां बाकी की औपचारिकता पूरी करने के लिए जाने वाली हैं। अब तो आपको भी मानना पड़ेगा कि बेटी हो तो जैकलीन जैसी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।