पीएम के स्वच्छता अभियान से जुड़ी अब ये अभिनेत्री!
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ गई हैं। अभिनेता राम कपूर ने उन्हें ट्विटर पर नॉमिनेट किया था। तमन्ना ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर अपने घर के पीछे के इलाके में सड़क पर सफाई की और लोगों को इस अभियान
मुंबई। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ गई हैं। अभिनेता राम कपूर ने उन्हें ट्विटर पर नॉमिनेट किया था।
तमन्ना ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर अपने घर के पीछे के इलाके में सड़क पर सफाई की और लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।
तमन्ना ने कहा, 'यहां रहने वाला हर भारतीय अपने देश को साफ देखना चाहता है। मैं इसी इलाके में रहती हूं और अपने इलाके को खुद साफ करना चाहती थी। इसलिए मैं इस सड़क पर आई हूं जो बहुत सालों से गंदी पड़ी है। ये सड़क साफ करने की मेरी पहली कोशिश है और मुझे वाकई खुशी होगी अगर बहुत सारे लोग मेरी इस कोशिश में शामिल हो जाएं।'
तमन्ना भी पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़ने वाली बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हो गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।