Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य रॉय कपूर के कमरे में कट्रीना का पोस्टर!

    By rohitEdited By:
    Updated: Wed, 12 Nov 2014 11:53 AM (IST)

    अगर आप एक्टर आदित्य रॉय कपूर के बांद्रा स्थित बंगले में जाए तो वहां आपका ध्यान एक कैनवास और कट्रीना कैफ के पोर्टफोलियो पोस्टर पर जाएगा। वाकई यह जरूर दिलचस्पी जताता है कि श्रद्धा कपूर से डेटिंग करने वाले आदित्य के पास कैट का पोस्ट है। जब इसके बारे में

    मुंबई। अगर आप एक्टर आदित्य रॉय कपूर के बांद्रा स्थित बंगले में जाए तो वहां आपका ध्यान एक कैनवास और कट्रीना कैफ के पोर्टफोलियो पोस्टर पर जाएगा। वाकई यह जरूर दिलचस्पी जताता है कि श्रद्धा कपूर से डेटिंग करने वाले आदित्य के पास कैट का पोस्टर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब इसके बारे में पता किया तो समझ आया कि उनकी अगली फिल्म 'फितूर' में कट्रीना के ऑपोजिट नज़र आने वाले आदित्य फिल्म में एक आर्टिस्ट बनें हैं और कट्रीना उनकी प्रेरणा। इसलिए जब भी उन्हें समय मिलता है तो वह इस एक्ट्रेस के फेस की स्केचिंग की प्रैक्टिस करते हैं।

    संयोग से आदित्य एक्टर रणबीर कपूर और उनकी लिव-इन पार्टनर के करीबी दोस्त हैं। वीकेंड पर उन्हें कार्टर रोड पर अपने नए घर में उन दोनों के साथ देखा गया था।

    पढ़ेंः रणबीर की मां ने कट्रीना के साथ ये क्या किया!

    पढ़ेंः अब रोमांस के साथ गायकी भी