Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में लेस्बियन बनेंगी स्वास्तिका मुखर्जी

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 02 May 2015 10:03 AM (IST)

    फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' में अंगूरी देवी के सेक्सी रोल में नज़र आईं एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी जल्द ही अगली फिल्म 'फैमिली एल्बम' में पाओली दाम के साथ दिखेंगी। ये फिल्म दो लड़कियों के रिश्ते को करीब से दिखाती है। दिलचस्प बात ये है कि स्वास्तिका इस फिल्म में एक लेस्बियन

    कोलकाता। फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' में अंगूरी देवी के सेक्सी रोल में नज़र आईं एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी जल्द ही अगली फिल्म 'फैमिली एल्बम' में पाओली दाम के साथ दिखेंगी। ये फिल्म दो लड़कियों के रिश्ते को करीब से दिखाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटनी को इस घटना के बाद स्टेज पर जाने से लगता है डर!

    दिलचस्प बात ये है कि स्वास्तिका इस फिल्म में एक लेस्बियन लड़की के किरदार में होंगी और इससे भी दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि पाओली के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन दोस्ती के बारे में दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया आती है।

    स्वास्तिका ने कहा, 'मेरा किरदार उसकी जिंदगी में एक खास इंसान का है। हर इंसान की जिंदगी में एक खास इंसान होता है। मेरी जिंदगी में ये जगह एक लड़की की है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।'

    हॉट सीन करने में कट्रीना कैफ और आदित्य रॉय के छूट गए पसीने!

    उन्होंने आगे कहा, 'जो किरदार मैं निभा रही हूं, वो उसके परिवार और दोस्तों में घुली मिली है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। इसमें कुछ भी भद्दा नहीं है और मैं जानती हूं कि दर्शक मेरे इस किरदार को उसी तरह स्वीकार करेंगे, जिस तरह उन्होंने मेरी पिछली फिल्मों में स्वीकार किया था, जैसे अंगूरी देवी का किरदार।'

    1943 के दौर पर बनी दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' में अपने रोल को याद करते हुए स्वास्तिका ने कहा, 'मुझे उस किरदार के बारे में काफी रिसर्च करनी थी क्योंकि वो 1943 के फिल्म जगत से था। मुझे फिल्मों में ऐसे रोल्स करना बेहद पसंद है, जो चुनौतीपूर्ण होते हैं। दिबाकर की डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी से लेकर मोइनाक की माच मिस्टी एंड मोर और टेक वन तक।'

    शाहरुख ने अबराम के साथ ट्विटर पर डाली अपने बचपन की फोटो

    comedy show banner
    comedy show banner