Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने अबराम के साथ ट्विटर पर डाली अपने बचपन की फोटो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 01 May 2015 07:02 PM (IST)

    शाहरुख खान ने इस फोटो को टि्‍वटर पर पोस्ट करके बताई अपनी बड़ी बहन लाला की एक बेहद मजेदार बात।

    मुंबई। अपने छोट बेटे अबराम को लेकर शाहरुख खान कुछ ज्यादा ही भावुक हैं। इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है। वो मानते हैं कि उनका छोटा बेटा अबराम उनके जैसा ही दिखता है। इसी को लेकर शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपनी बहन लालारुख की बड़ी मजेदार बात शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन ऐसे कपड़े पहन पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर!

    दरअसल, शाहरुख खान ने अपने बचपन की एक तस्वीर के साथ अपने बेटे अबराम की भी एक तस्वीर पोस्ट की है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'बहनें बड़ी प्यार होती हैं। मैंने अपनी बहन से पूछा कि क्या उन्हें याद है कि मैं बिल्कुल छोटे अबराम जैसा दिखता था। तो उनका जवाब था 'नहीं !!! तुम बहुत हैंडसम थे।' इस फोटो को कुछ ही घंटे के भीतर पांच करोड़ से अधिक लोगों ने पसंद कर लिया आैर दो करोड़ स्रे अधिक लोगों नें रिट्वीट कर डाला।

    कट्रीना और आदित्य को इंटिमेट सीन शूट करने में लग गए इतने घंटे!

    शाहरुख खान की बहन उनके साथ ही मुंबई में 'मन्न्त' में रहती हैं। माता-पिता की मौत के बाद ही से उनका पूरा ख्याल वो ही रखते हैं। वैसे शाहरुख खान पहले भी अपने बेटे अबराम की कई तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कर चुके हैं और काफी पॉपुलर भी हो चुके हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अपने पापा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner