स्वरूप संपत को पति परेश रावल के साथ फिल्में करने से लगता है डर!
स्वरूप ने कहा, 'हम थिएटर में साथ काम करते हैं, लेकिन जहां तक फिल्मों का सवाल है, तो मैं उनके साथ काम करने से डरती हूं। परेश अपने काम को लेकर बेहद गंभी ...और पढ़ें

नई दिल्ली। स्वरूप संपत जल्द ही फिल्म 'की एंड का' में अभिनय करती नजर आएंगी। अपनी फिल्म के लिए वो खासी उत्साहित हैं, लेकिन स्वरुप के एक डर को सुन कर आप भी चौंक जाएंगे, कि उनको अपने पति परेश रावल के साथ फिल्में करने से डर लगता हैं। वजह क्या है आप खुद ही देख लिजिए।
'नीरजा' देखकर जावेद अख्तर की भी भर आई आंख
स्वरूप ने कहा, 'हम थिएटर में साथ काम करते हैं, लेकिन जहां तक फिल्मों का सवाल है, तो मैं उनके साथ काम करने से डरती हूं। परेश अपने काम को लेकर बेहद गंभीर हैं और दूसरी तरफ मैं बेहद बेफिक्र हूं। साथ ही उन्होंने कहा, 'हमें साथ काम करने के लिए कोई मजेदार कहानी भी चाहिए और यह भूमिका चुनौतीपूर्ण होनी चाहिए।'
'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम प्रमोशन के लिए पहुंची अमृतसर, जानिए क्या कहा!
फिलहाल को स्वरूप अपनी आने वाली फिल्म 'की एंड का' के लिए खासी उत्साहित हैं। आर.बाल्की निर्देशित फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का भी फिल्म में स्पेशल एपियरेंस होगा। फिल्म की कहानी हाउस हसबैंड और वर्किंग पर है जोकि एक अप्रैल को रिलीज होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।