क्या स्वरा भास्कर नहीं करना चाहतीं सलमान खान से रोमांस?
खबर थी कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान की बहन का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद नहीं थीं। स्वरा को साइन करने से पहले सूर ...और पढ़ें

मुंबई। खबर थी कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान की बहन का किरदार निभाने के लिए पहली पसंद नहीं थीं। स्वरा को साइन करने से पहले सूरज बड़जात्या ने पहले भी कई हीरोइनों को भी संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने इसलिए मना कर दिया, क्योंकि वो सलमान के साथ भविष्य में रोमांस करना चाहती थीं।
तो क्या स्वरा भविष्य में सलमान खान के साथ रोमांस नहीं करना चाहतीं? सूत्र ने बताया, 'बड़जात्या ने शूट के आखिरी दिन अपनी बात में स्वरा का धन्यवाद किया।
क्या आपने देखा प्रियंका चोपड़ा का 'डिस्को क्वीन' अवतार?
बड़जात्या ने फिल्म में स्वरा के काम के लिए उनको बधाई दी। स्वरा ने यह फिल्म इसलिए साइन की, क्योंकि यह एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड रोल था।'
स्वरा ने कहा, 'मेरे लिए यह ज्यादा जरूरी है कि रोल स्क्रिप्ट से मेल खाता है या नहीं। मैं सूरज सर और सलमान सर के साथ काम करने के बाद गौरवान्वित हूं।'
ए. आर. रहमान के खिलाफ फतवा जारी, हो गए हैं नापाक!
हालांकि ऐसा नहीं है कि अगर कोई हीरोइन किसी हीरो की बहन का किरदार निभाए तो उसे भविष्य में उस हीरो के अपोजिट हीरोइन का रोल नहीं मिलता। ऐश्वर्या राय ने फिल्म 'जोश' में शाहरुख की बहन का किरदार निभाया था। लेकिन इसके बाद आई फिल्म 'मोहब्बतें' में शाहरुख और ऐश्वर्या प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका में थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।