बिंदास स्वरा भास्कर बोलीं, 'शादी से पहले ऐसा करना होता है मजेदार'
फिल्मों में स्वरा भास्कर अब तक ज्यादातर ऐसे किरदार निभाती रही हैं, जो अपनी बात खुलकर कहने में विश्वास रखती है। असल जिंदगी में भी स्वरा का स्वभा ...और पढ़ें
मुंबई। फिल्मों में स्वरा भास्कर अब तक ज्यादातर ऐसे किरदार निभाती रही हैं, जो अपनी बात खुलकर कहने में विश्वास रखती है। फिर चाहे वो 'तनु वेड्स मनु' की पायल सिन्हा सिंह हो, 'रांझणा' की बिंदिया या फिर 'प्रेम रतन धन पायो' की चंद्रकला। असल जिंदगी में भी स्वरा का स्वभाव कुछ ऐसा ही है। वह अपनी बात खुलकर कहने में विश्वास रखती हैं, फिर चाहे विषय सेक्स हो या शाहरुख खान।
'बाहूबली 2' में प्रभास का ऐसा रूप देख चौंक जाएंगे दर्शक
हाल ही में एक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में स्वरा ने सेक्स, रिलेशनशिप और शाहरुख खान के विषय पर खुलकर अपने विचार रखे। स्वरा से पूछा गया कि क्या वो शादी से पहले सेक्स को सही मानती हैं? इस पर उन्होंने कहा, 'शादी से पहले सेक्स बहुत बेसिक और साधारण बात है। हम जिससे प्यार करते हैं अगर उसके साथ सेक्स किया जाए तो यह बहुत मजेदार होता है। मैं उम्मीद करती हूं कि हर किसी को इस सुखद अहसास का अनुभव हो।'
OMG! शाहिद कपूर ने शेयर कर दी पत्नी मीरा की बाथरूम की फोटो
स्वरा ने बताया कि उनका सीक्रेट सेलेब्रिटी क्रश शाहरुख खान पर हुआ था। यहां उन्होंने यह भी बताया कि वह कॉलेज के दिनों में जिस लड़के को डेट कर रही थीं, उससे एक बार उन्होंने पूरा दिन झगड़ा किया था। हालांकि अब इन्हें ये बातें बहुत बचकानी लगती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।