Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बेहद 'बोल्ड ' कहानी के साथ स्वरा भास्कर की वेब इंट्री

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 01:18 PM (IST)

    ऐसे सीन्स को शूट करते वक्त स्वरा काफी असहज और नर्वस महसूस कर रही थीं लेकिन स्वरा के मुताबिक एक बार जब कैमरा रोल हो जाता तो उनके लिए सब कुछ आसान हो जाता था।

    मुंबई। टैलेंटेड स्वरा भास्कर ने अब तक बड़े परदे पर कई चुनौती भरे रोल निभाए हैं लेकिन अब वो पहली बार वेब सीरीज की दुनिया में इंट्री करेंगे वो भी 'एक्स्ट्रा-मेरिटल सेक्स' जैसे बोल्ड विषय के साथ।

    छह एपिसोड की इस वेब सीरीज 'ItsNotThatSimple' एक ऐसी महिला की कहानी है जो जिम्मेदारी और जरूरतों के बीच अपनी जिंदगी को आगे बढ़ रही है। इस वेब सीरीज में विवान भटेना , करनवीर मेहरा और अक्षय ओबराय के साथ स्वरा ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। ऐसे सीन्स को शूट करते वक्त स्वरा काफी असहज और नर्वस महसूस कर रही थीं और उनके साथ हमेशा उनके दो स्टाइलिस्ट भी हुआ करते थे लेकिन स्वरा के मुताबिक एक बार जब कैमरा रोल हो जाता तो उनके लिए सब कुछ आसान हो जाता था। स्वरा के मुताबिक शादी के बाद किसी के साथ अफेयर होने में समस्या सेक्स नहीं झूठ होता है , जो छिपाया जाता है। अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में बार बार झूठ बोलते हो तो सारी दिक्कतें पैदा होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम पुरी ने नेशनल टीवी पर किया देश के सैनिकों का अपमान

    कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि स्वरा भास्कर फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के लेखक हिमांशु शर्मा के साथ मुम्बई में लिव इन रिलेशनशिप में रहती हैं। कहती हैं कि फिलहाल अभी कोई शादी का इरादा नहीं लेकिन उन्होंने सपने कई सारे संजो कर रखे है।