Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम पुरी ने नेशनल टीवी पर किया देश के सैनिकों का अपमान

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 02:51 PM (IST)

    ओम पुरी को एक नेता ने कहा कि वह पाकिस्‍तानी कलाकारों का समर्थन इसलिए कर रहे हैं, क्‍योंकि वह सलमान खान के साथ फिल्‍म में काम करना चाहते हैं।

    नई दिल्ली। दिग्गज कलाकार ओम पुरी ने सोमवार को नेशनल टीवी पर एक बहस के दौरान देश के जवानों के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन लोग हैरान रहे गए। ओम पुरी एक सवाल पर अपना आपा खो बैठे और देश के जवानों का अपमान कर दिया। ओम पुरी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका विरोध शुरू हो गया है। अनुपम खेर ने भी ओम पुरी के बयान पर दुख जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक नेशनल न्यूज चैनल पर पाक कलाकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने के मुद्दे पर बहस चल रही थी। इस बहस में कुछ पॉलिटीशियन और ओम पुरी भी शामिल थे। बहस के दौरान ओम पुरी अपना आपा खो बैठे और देश के सिपाहियों का अपमान कर दिया। उन्होंने कहा, 'हमने किसी को फोर्स किया कि फौज में जाओ?' ओम पुरी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि 15-20 सुसाइड बॉम्बर तैयार कीजिए और उन्हें पाकिस्तान भेज दीजिए।

    पाक कलाकार विवाद पर सलमान खान के बचाव में उतरे सलीम खान

    इस पर ओम पुरी को एक पॉलिटीशियन ने कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह सलमान खान के साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं। ओम पुरी इस पर और ज्यादा भड़क गए और बोले, 'मैं सलमान खान या किसी दूसरे खान पर लानत भेजता हूं।'

    ओम पुरी के इस बयान से फिल्म इंडस्ट्री के काफी लोग हैरान हैं। कुछ लोगों ने अपना दुख भी सोशल मीडिया पर प्रकट किया। इनमें से एक अनुपम खेर भी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'डियर ओमपुरी जी, मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं। लेकिन कल टीवी पर देश के सैनिकों के बारे में आपकी बातें सुनकर बहुत दुख हुआ।'

    कट्रीना कैफ से ब्रेकअप के बाद इस हीरोइन के पीछे पड़े रणबीर कपूर!

    हॉट पैंट में कैमरे में कैद हुईं मलाइका, देखें तस्वीरें