कट्रीना कैफ से ब्रेकअप के बाद इस हीरोइन के पीछे पड़े रणबीर कपूर!
हाल ही में रणबीर एक फुटबॉल टूर्नांमेंट की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। यहां वरुण धवन, आलिया भट्ट और जैकलीन ने परफॉर्म भी किया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यहां रणबीर का पूरा ध्यान जैकलीन पर ही लगा हुआ था।
नई दिल्ली। कट्रीना कैफ से ब्रेकअप होने के बाद रणबीर कपूर की आंखें इन दिनों बॉलीवुड की ही एक हीरोइन पर टिक गई हैं। रणबीर इस हीरोइन के आगे-पीछे घूम रहे हैं, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है। रणबीर ने तो इस हीरोइन को डिनर पर भी इनवाइट किया, लेकिन इसने इनकार कर दिया। इसकी एक वजह सलमान खान बताए जा रहे हैं।
रणबीर और कट्रीना का ब्रेकअप इस साल की शुरुआत में हो गया था। इसके बाद से रणबीर का नाम अभी तक किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा था। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि रणबीर पिछले साल से ही एक हीरोइन के आगे-पीछे चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी वो उन्हें घास नहीं डाल रही है। इस हीरोइन का नाम है जैकलीन फर्नांडिस। जी हां, रणबीर इन दिनों जैकलीन को कुछ ज्यादा ही भाव देते हुए नजर आ रहे हैं।
बर्थडे स्पेशल: एक्ट्रेस सोहा अली से अदिति राव तक, रॉयल फैमिली से है नाता
एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक, हाल ही में रणबीर एक फुटबॉल टूर्नांमेंट की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। यहां वरुण धवन, आलिया भट्ट और जैकलीन ने परफॉर्म भी किया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यहां रणबीर का पूरा ध्यान जैकलीन पर ही लगा हुआ था। वह पूरे इवेंट में जैकलीन के इर्दगिर्द ही नजर आए। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि जैकलीन यहां रणबीर को इग्नोर करती नजर आ रही थीं।
वैसे बता दें कि रणबीर और जैकलीन पिछले साल फिल्म 'रॉय' में रोमांस करते हुए नजर आए थे। सुनते हैं कि इसी दौरान रणबीर का इंट्रेस्ट जैकलीन में जागा। इसके बाद रणबीर ने एक बार जैकलीन का डिनर पर भी इनवाइट किया, लेकिन बात नहीं बनी। सुनते हैं कि सलमान ने जैकलीन को समझा दिया है कि रणबीर के चक्कर में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है। रणबीर का नाम पहले सोनम कपूर फिर दीपिका पादुकोण और कट्रीना कैफ से जुड़ चुका है। शायद यही वजह है कि जैकलीन इन दिनों रणबीर को इग्नोर कर रही हैं।
बता दें कि रणबीर इन दिनों फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इधर जैकलीन एक सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो होस्ट करते हुए नजर आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।