Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वेडिंग' के लिए स्‍वरा भास्‍कर को कहा गया, अपना वजन घटाओ

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 04:30 PM (IST)

    स्‍वरा भास्‍कर को निर्देश दिया गया है कि वो अपना वजन घटाएं। उन्‍होंने खुद इस बात का खुलासा किया है।

    मुंबई। सबसे पहले ताेे आप कुछ और समझे, यह साफ कर दें कि यहां स्वरा भास्कर की 'वेडिंग' की नहीं, बल्कि 'वीरे दी वेडिंग' की बात कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें अपना वजन घटाने को कह दिया गया है। यानि अब इस फिल्म में स्वरा और भी स्लिम नजर आने वाली हैं। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने ही किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए कपिल शर्मा के भाई 'गप्पू' से, जिनकी शो में जल्द होने वाली है एंट्री

    सोनम कपूर की बहन रिया कपूर और एकता कपूर मिलकर यह फिल्म बना रही हैं, जिसमें स्वरा के साथ करीना कपूर और खुद सोनम कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी। जैसा कि स्टार-कास्ट से ही लग रहा है, यह एक महिला केंद्रित फिल्म है। 'पीटीआई' के मुताबिक, एक इवेंट के दौरान स्वरा ने बताया, 'हम लोग सितंबर में फ्लोर पर जाने वाले हैं। मैं बहुत उत्साहित हूं। हम लोग इसके लिए तैयारियां कर रहे हैं। मुझे वजन घटानेे का निर्देश दिया गया है। तो मेरी सारी कड़ी मेहनत और कोशिश खाना नहीं खाने की है।'

    पता है शाहरुख की पत्नी और रणबीर कपूर के बीच का ये कनेक्शन?

    स्वरा के मुताबिक, 'वीरे दी वेडिंग' एक खुशनुमा माहौल और हल्के मूड वाली फिल्म है, मगर इसकी कहानी बेहद सशक्त है। स्वरा ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि महिलाओं की हर कहानी रोनेे-धोने, अबला नारी वाली हो। महिलाएं मस्ती भी करती हैं, वे डांंस करती हैं, पार्टी करती हैं। हम सभी करते हैं। इसकी कहानी शहरों की महिलाओं और उनकी असल समस्याओं पर है।