Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस' को स्वामी ओम की सीधी धमकी... विनर नहीं बनाया तो...!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 12:29 PM (IST)

    दर्शकों ने देखा होगा कि वापसी के वक़्त स्वामी ओम गले में कई मालाएं पहने हुए थे, जिसके बारे में वो घर के सदस्यों को ख़ुद बता रहे थे।

    मुंबई। स्वामी ओम को बिग बॉस के घर में जितनी फटकार मिलती है, उनका हौसला उतना ही बढ़ रहा है। सलमान ख़ान के बार-बार डांटने के बावजूद स्वामी ओम की ना तो बदतमीज़ियां बंद हो रही हैं और ना ही फ़िज़ूल की बयानबाज़ी। अब तो स्वामी की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि वो सीधे बिग बॉस को धमकी देने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार के एपिसोड में जब मालगाड़ी टास्क शुरू हुआ था तो स्वामी ओम घर में नहीं थे, लेकिन टास्क के बीच में वो वापस आ गए। दरअसल, स्वामी एक केस की सुनवाई के लिए बाहर गए हुए थे। दर्शकों ने देखा होगा कि वापसी के वक़्त स्वामी ओम गले में कई मालाएं पहने हुए थे, जिसके बारे में वो घर के सदस्यों को ख़ुद बता रहे थे। स्वामी दावा कर रहे थे कि वो जहां भी जाते थे लोग उनके आगे-पीछे घूमने लगते थे और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया, लेकिन सच्चाई ये नहीं है। हक़ीक़त जानकर आपको भी तगड़ा झटका लगेगा।

    इसे भी पढ़ें- कॉफी विद डी के प्रमोशन को लेकर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में ठनी

    एक वेबसाइट का दावा है कि स्वामी ओम ने घर में घुसने से पहले ख़ुद ही मालाएं ख़रीदकर पहन ली थीं। उन्होंने क्रू से कहा था कि उन्हें पूजा-पाठ के लिए मालाएं चाहिए। बिग बॉस इसके लिए राज़ी हो गए और स्वामी ओम की ख़्वाहिश पूरी कर दी, लेकिन घर में जाने के बाद स्वामी ने इसका इस्तेमाल अपनी शान बढ़ाने में किया। बताया ये भी जाता है कि स्वामी ने ये भी दावा किया था कि एयरपोर्ट पर उनके फैंस ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

    इसे भी पढ़ें- घर में हथियार रखते हैं स्वामी ओम, गौरव चोपड़ा का बड़ा आरोप

    ख़बर ये भी है कि स्वामी ओम ने बिग बॉस टीम को धमकी दी है कि उन्हें विनर घोषित कर दिया जाए। नहीं तो उनके फॉलोअर्स बख़्शेंगे नहीं। स्वामी यहीं नहीं रुके, उन्होंने धमकी दे दी कि अगर ग्रैंड फ़िनाले में उनकी बात नहीं मानी गई तो वो अपनी यूनियन को लेकर आएंगे।