Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss: घर में हथियार रखते हैं स्वामी ओम, गौरव चोपड़ा का बड़ा आरोप!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 08:03 AM (IST)

    एक इंटरव्यू में गौरव ने कहा- कभी-कभार आधी रात को जब मैं सोकर उठता था तो वो मेरी तरफ घूर रहा होता था।

    मुंबई। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद गौरव चोपड़ा ने स्वामी ओम पर सीधा निशाना साधा है और उन पर कुछ गंभीर इल्ज़ाम लगाए हैं। गौरव का कहना है कि वो शख्स घर में रहने लायक़ नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी ओम की हरकतों से पूरा घर परेशान होता रहा है। मनु-मनवीर को छोड़कर कोई ऐसा कंटेस्टेंट नहीं है, जिसके साथ स्वामी ओम का झगड़ा ना हुआ हो। बीते वीकेंड में घर से बाहर निकले गौरव चोपड़ा का मानना है कि स्वामी ओम क्रिमिनल मानसिकता के शख़्स हैं और वो दूसरों के लिए बेहद ख़तरनाक है। एक इंटरव्यू में गौरव ने कहा- ''मुझे नहीं पता कि वो घर के अंदर क्यों है। वो ख़तरनाक है। वो अपने साथ हथियार लेकर चलता है। चाकू और चम्मच छिपाकर रखता है और लकड़ी के टुकड़ों की धार तेज़ करता रहता है। कभी-कभार आधी रात को जब मैं सोकर उठता था तो वो मेरी तरफ घूर रहा होता था।''

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में आज छुक-छुक चलेगी 35 लाख की मालगाड़ी

    जब गौरव से पूछा गया कि वो स्वामी ओम का फेवर क्यों करते थे, तो उन्होंने कहा- ''ये सच नहीं है। पहले दिन से स्वामी ओम ही वो शख़्स है, जिस पर मैंने गुस्सा किया है। उसने घर की औरतों के ख़िलाफ़ सीमा रेखा पार की है और उसके साथ मेरी यही सबसे बड़ी समस्या थी। लेकिन हां, पिछले कुछ हफ़्तों से चीज़ें बहुत बढ़ रही थीं और मैं भी अपने विचार रख रहा था।''