Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 10: फ़िनाले में शामिल होंगे स्वामी ओम, नहीं रोक सके सलमान ख़ान भी

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 12:03 PM (IST)

    सवाल ये है कि क्या बिग बॉस 10 के ऑर्गेनाइर्स स्वामी ओम की धमकी से डर गए हैं, जो तमाम कंट्रोवर्सी के बाद उन्हें इनवाइट कर रहे हैं।

    बिग बॉस 10: फ़िनाले में शामिल होंगे स्वामी ओम, नहीं रोक सके सलमान ख़ान भी

    मुंबई। बिग बॉस 10 के इस सीज़न में स्वामी ओम ने जितना उत्पात मचाया है, वो पहले कभी नहीं देखा गया। उनकी हरकतों के चलते ही उन्हें घर से बाहर कर दिया गया। मगर अब ख़बर आ रही है कि स्वामी ओम सेलेब्रटी शो के फ़िनाले में शामिल हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी ओम इस सीज़न के सबसे उत्पाती सदस्य साबित हुए। घर में महिला सदस्यों के शरीर और कपड़ों पर छींटाकशी करने से लेकर टास्क में बाधा पहुंचाने तक, स्वामी ओम सबसे आगे रहे। उनकी हरकतों से परेशान होकर आख़िरकार उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मज़े की बात ये है कि बिग बॉस 10 के घर से बाहर जाने के बाद भी स्वामी के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं हुआ। उल्टा वो पहले से ज़्यादा मुखर हो गए। बेघर होने के बाद स्वामी ओम ने बिग बॉस और सलमान ख़ान के बारे में ख़ूब बुरा-भला कहा। ख़ुद सलमान ने शो में स्वामी के बाहर होने पर संतोष ज़ाहिर किया था।

    इसे भी पढ़ें- सलमान ख़ान को बड़ी राहत, 18 साल पुराने केस में जोधपुर कोर्ट ने किया बरी

    अब ख़बर आ रही है कि उनका बिग बॉस 10 के फ़िनाले में उनका आ तय है। अब तक ये जानकारी घर के सदस्यों को नहीं दी गई है। बताते चलें कि स्वामी ओम ने निकलने के बाद बिग बॉस को चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें फ़िनाले में नहीं बुलाया गया तो हंगामा करने पहुंच जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें- कोर्ट के फ़ैसले से ख़ुश सलमान ने अदालत के बाहर बांटे ऑटोग्राफ़

    सवाल ये है कि क्या बिग बॉस 10 के ऑर्गेनाइर्स स्वामी ओम की धमकी से डर गए हैं, जो तमाम कंट्रोवर्सी के बाद उन्हें इनवाइट कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे में सलमान खान स्वामी की हरकतों और इतनी सारी बयानबाजी के बाद कैसे रिएक्ट करते हैं।